Arthgyani
होम > बाजार > शेयर बाजार > शेयर मार्केट न्यूज़: सुप्रीम कोर्ट के सख्त तेवर से लुढका बाज़ार

शेयर मार्केट न्यूज़: सुप्रीम कोर्ट के सख्त तेवर से लुढका बाज़ार

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन में हुई रिकॉर्ड गिरावट दर्ज

कई देशी-विदेशी विदेशी कारणों की वजह से भारतीय शेयर बाज़ार के लिए एक और दिन खराब बीता| सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन में एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स लुढकते हुए 30 हज़ार के नीचे के स्तर पर पहुंच गया, वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी ने भी भारी नुकसान उठाते हुए साढ़े आठ हज़ार से नीचे के स्तर पर पहुंच कर कारोबारी दिन की समाप्ति की| जानकारी के लिए बता दें कि आज शेयर बाज़ार ने बढ़त के साथ शुरुआत की थी, मगर मात्र पंद्रह मिनट के अंदर लाल निशान पर आ गई थी|

सेंसेक्स 5.59 फीसदी लुढक गया 

आज बुधवार के कारोबार की समाप्ति के समय सेंसेक्स 1,709.58 अंक के नुकसान के साथ 28,869.51 के स्तर पर पहुंच गया था| वहीं निफ्टी ने आज 498.25 अंकों का नुकसान झेला और 8468.80 के स्तर पर अपने कारोबारी दिन की समाप्ति की| आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी ने क्रमशः 5.59 फीसदी और 5.56 फीसदी का नुकसान उठाया|

AGR मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के तेवर से डरा बाज़ार 

भारतीय शेयर बाज़ार के आज के इस भारी गिरावट में कई कारकों ने योगदान दिया| सर्वप्रथम देशी कारक जिसके तहत एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) मामले में सुप्रीम कोर्ट के सख्त रुख ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई| इस कारण को आप टेलिकॉम कंपनियों के शेयरों के मूल्य में भारी गिरावट के रूप में देख सकते हैं| आज Vodafone-idea के शेयर 34% से ज्यादा, जबकि एयरटेल के शेयर 3.23% लुढ़क गए| वोडा के शेयरों में ज्यादा प्रतिशत की गिरावट के पीछे कारण सुप्रीम कोर्ट द्वारा वोडाफोन को विशेष रूप से टारगेट करना है|

बढ़ते कोरोना केसेस देख डरे निवेशक 

आज के गिरावट में दूसरा सबसे बड़ा कारण कोरोना वायरस रहा| ज्ञात हो कि कोरोना वायरस की वजह से इटली सहित कई देशों में मृत्यु दर में भारी इजाफा हुआ है, वहीं भारत में भी बहुत तेज़ी से नए केसेस में वृद्धि दर्ज की गई है| इन कारणों की वजह से निवेशक फिलहाल निवेशित धन को सुरक्षित रखना चाह रहे हैं|

भारतीय शेयर बाज़ार में आज के इस नुकसान में विदेशी शेयर बाज़ारों में भारी गिरवट और विदेशी निवेशकों का भारतीय बाज़ार से धन निकासी प्रमुख कारण रहा| ज्ञात हो कि विगत कुछ दिनों से FII के माध्यम से निवेशित धन की भारी निकासी दर्ज की गई है|