Arthgyani
होम > बाजार > शेयर बाजार > रिकॉर्ड गिरावट के बाद शेयर बाज़ार में आया तेज उछाल, शानदार बढ़त

रिकॉर्ड गिरावट के बाद शेयर बाज़ार में आया तेज उछाल, शानदार बढ़त

आज के कारोबार में एक विश्वसनीय शेयर SBI ने भयंकर गिरावट और उछाल का सामना किया

अपने पुराने सारे गिले-शिकवे को भुला कर सप्ताहांत के अंतिम सत्र में भारतीय शेयर बाज़ार ने भारी बढ़त बनाते हुए क्लोजिंग की| सप्ताह के आखरी कारोबारी दिन के समाप्त होने के समय भारतीय शेयर बाज़ार के दोनों सूचकांक अच्छी बढ़त बना चुके थे| एक ओर जहां BSE के सेंसेक्स ने डे क्लोज के समय 4.04% और 1325.34 अंकों की बढ़त के साथ 34,103.48 पर अपने उथलपुथल भरे दिन का अंत किया, वहीं NSE के निफ्टी ने हालांकि बहुत दम दिखाया मगर दस हज़ार के आंकड़े को पार नहीं कर पाया| डे क्लोज के समय निफ्टी 3.81% आयर 365.05 अंको की बढ़त के साथ 9,955.20 स्तर पर पहुंच गया था|

उथलपुथल के लिए कई कारक हैं जिम्मेदार 

आज के इस भयंकर उठापटक के लिए विदेशी कारक के साथ-साथ देशी कारक भी जिम्मेदार रहें| कल भारत सरकार द्वारा कोरोना की वज़ह से वीजा प्रतिबंध के बाद से निवेशक भविष्य में और कारोबारी नुकसान उठाने का रिस्क नहीं लेना चाह रहे थे, वहीं अमेरिकी शेयर बाज़ार डाऊ जोंस में भयंकर गिरावट ने भी भारतीय निवेशकों को बिकवाली के लिए प्रेरित किया| इससे बाज़ार में ऐसी खलबली मची की सेबी को बाज़ार को पौने घंटे के लिए बंद करना पड़ गया| फिर जब सेबी के आश्वासन के बाद बाज़ार खुला तो निवेशकों ने ऐसे दिल खोल कर निवेश किया कि भारी नुकसान में चल रहे दोनों सूचकांकों ने ऐसी बढ़त बनाई की कि बाज़ार में रौनक लौट आई| आज के कारोबार में एक विश्वसनीय शेयर SBI ने भयंकर गिरावट और उछाल का सामना किया|

ख़राब शुरुआत के बाद बाद शानदार अंत 

आज भारतीय शेयर बाज़ार का पूरा दिन भयंकर उथलपुथल से भरा रहा| गिरावट ऐसी की कारोबार को 45 मिनट के लिए रोकना पड़ गया| फिर उछाल ऐसी की सेंसेक्स ने अपने निम्नतम स्तर से पांच हज़ार की उछाल प्राप्त करते हुए आकाश में पहुंच गया| आज के उठा पटक का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि सेंसेक्स के निम्नतम और उच्चतम कारोबार के बीच 5380 अंकों का अंतर रहा| आज सेंसेक्स ने निम्नतम 29,388.97 के स्तर पर कारोबार किया, वहीं उसका उच्चतम स्तर 34,769.48 रहा| वैसा ही हाल निफ्टी का भी रहा| एक समय तो निफ्टी फिसलकर 8,555.15 के स्तर पर पहुंच गया था, वहीं जब उसने उछाल प्राप्त किया तो 10,159.40 की उंचाई को भी छू लिया|