Arthgyani
होम > बाजार > शेयर बाजार > बिकवाली ने चली अपनी चाल, संभल कर लुढका शेयर बाज़ार

बिकवाली ने चली अपनी चाल, संभल कर लुढका शेयर बाज़ार

सेंसेक्स के इंट्रा डे कारोबार स्तर में निम्नतम-उच्चतम के बीच लगभग 1300 अंकों का अंतर रहा

आज भारतीय शेयर मार्केट के लिए दिन काफी उतार-चढाव भरा रहा| भारतीय शेयर बाज़ार ने आज जैसी शुरुआत की थी उससे ऐसा लगने लगा था कि बाज़ार विगत हफ्ते के नकारात्मक प्रभाव से उबरते हुए एक नई शुरुआत करने की तरफ बढ़ रहा है| ऐसा दोपहर के दो बजे तक होता रहा| विशेषग्य अनुमान लगाने लगें थे कि भारतीय बाज़ार शायद कोरोना के प्रभाव से उबर गया है|मगर दिल्ली और तेलांगना में कोरोना वायरस के दो नए केसेस की खबर से बाज़ार में एकाएक निराशा छा गई|

दोपहर तक था सकारात्मक बाज़ार 

दोपहर के 2 बजे जब ऐसा लगने लगा कि भारतीय शेयर बाज़ार के दोनों प्रमुख सूचकांक आज शानदार बढ़त के साथ बंद होंगे, तभी मुनाफावसूली ने असर दिखाना प्रारंभ किया और मात्र एक घंटे के कारोबार में दोनों ही सूचकांक तेज़ी से लुढ़क कर काफी निचे आ गएं| फिर कारोबारी दिन के अंतिम 15 मिनटों में थोड़ी सी खरीदारी हुई, जिससे थोडा सा सुधार हुआ|

सेंसेक्स लुढ़क कर 38,144.02 पर आया 

आज के कारबारी दिन के क्लोजिंग के समय BSE का सेंसेक्स जहां 0.40% और 153.27 अंकों के नुकसान के साथ 38,144.02 पर बंद हुआ, वहीं NSE का निफ्टी ने 11,149.25 के स्तर पर क्लोजिंग की| आज दिन भर के कारबार में निफ्टी 52.50  0.47% लुढका|

इंट्रा डे कारोबार उतार-चढ़ाव से रहा भरा 

शेयर बाज़ार में आज पूरा दिन पहाड़ के ढलान के समान उतार-चढाव से भरा हुआ रहा| एक ओर सेंसेक्स ने शुक्रवार की क्लोजिंग स्तर 38,297.29 से 613 अंक की बढ़त बनाते हुए 38,910.95 अंकों की शानदार ऊंचाई पर ओपनिंग की, वहीं निफ्टी ने भी शुक्रवार के क्लोजिंग स्तर 11,201.75 से 185 अंकों की बढ़त बनाते हुए 11,387.35 से अपने कारोबारी दन की शुरुआत की| आज के इंट्रा डे कारोबार में सेंसेक्स ने 39,083.17 अंकों के उच्चतम और 37,785.99 अंकों के निम्नतम स्तर को छुआ| जबकि निफ्टी ने भी इसी रुख का पालन करते हुए आज के इंट्रा डे में उच्चतम 11,433.00 अंकों पर कारोबार किया, जबकि निफ्टी ने जो निम्नतम सीमा छुई वह 11,036.25 अंकों की थी|

इन आंकड़ों को देखने से पता चलता है कि आज दिन भर का कारोबार कितना उतार-चढ़ाव भरा रहा| एक ओर जहां सेंसेक्स के इंट्रा डे कारोबार स्तर में निम्नतम-उच्चतम के बीच लगभग 1300 अंकों का अंतर रहा, वैसे ही निफ्टी ने भी लगभग चार सौ अंकों के अंतर पे इंट्रा डे का कारोबार किया|

NSE निफ्टी में आज के टॉप 5 विनर रहें- HCL टेक 2.48%, आयशर मोटर्स 2.48%, नेस्ले इंडिया 2.23%, ICICI बैंक 1.74% और टेक महिंद्रा 1.23%

NSE निफ्टी में आज के टॉप 5 लूजर रहें- यस बैंक 6.65%, SBI 5.08%, टाटा स्टील 4.65%, गेल 4.41% और हीरो मोटर कॉर्प 3.74%