Arthgyani
होम > बाजार > शेयर बाजार > कोरोना वायरस विस्तार की खबर से लुढका बाज़ार, सेंसेक्स 40 हज़ार के पास

कोरोना वायरस विस्तार की खबर से लुढका बाज़ार, सेंसेक्स 40 हज़ार के पास

सप्ताहांत में सेंसेक्स 41,170 और निफ्टी 12,080 के आंकड़े पर बंद हुई थी

पड़ोसी देश चीन में कोरोना वायरस के प्रभाव क्षेत्र के विस्तार की खबर का प्रभाव भारतीय शेयर बाज़ार पर भी पड़ा और भारतीय शेयर बाज़ार में बिकवाली अपने चरम पर पहुच गई| फलस्वरूप भारतीय शेयर बाज़ार के दोनों प्रमुख सूचकांक धडाम से फिसल गएं| आज BSE का सेंसेक्स जहां 806.89 अंकों और 2.08% के नुकसान के साथ 40,363.23 अंकों पर बंद हुआ| वहीं NSE के निफ्टी ने भी सेंसेक्स के ही रुख का पालान किया और 251.45 अंकों और 2.08% के नुकसान के साथ 11,829.40 अंकों पर अपनी क्लोजिंग की|

कोरोना का हुआ है क्षेत्र विस्तार 

विदित हो कि कारोबारी सप्ताह के शुरूआती दिन में ही भारतीय शेयर बाज़ार के धडाम से गिरावट के पीछे विशेषज्ञ सबसे बड़ा कारण कोरोना वायरस का चीन के कुछ क्षेत्रों में विस्तार को बता रहें है| कोरोना के विस्तार की खबर से निवेशकों में भय का माहौल है|खबर आ रही है कि कोरोना ने एशिया के अन्य देशों में भी विस्तार किया है|

दिन भर ढलान की ओर रहा बाज़ार

आज के इंट्रा डे कारोबार के हाल की बात करें तो आज पूरी तरह से नकारात्मक कारोबार से भरा हुआ दिन रहा| आज सेंसेक्स ने 41,037.01 अंकों पर अपनी ओपनिंग की| उसके बाद जो एक एक बार ढलान का श्रृंखला प्रारंभ हुआ वह थमा ही नहीं| आज के दिन भर में सेंसेक्स ने जो उच्चतम सीमा को छुआ वह 41,037.01 अंक था, वहीं जो सबसे निम्नतम स्तर को छुआ वह 40,306.36 था, जो उसने क्लोजिंग से जस्ट थोड़ी देर पहले टच किया|

निफ्टी में रहा नकारात्मक माहौल 

ऐसा ही हाल निफ्टी का भी रहा| निफ्टी का ओपनिंग और हाई पॉइंट एक ही 12,012.55 अंक रहा| वहीं निम्नतम स्तर 11,813.40 रहा जिसको उसने डे क्लोजिंग से सिर्फ कुछ देर पहले छुआ|

ज्ञात हो कि अपने पिछले सप्ताह के अपने अंतिम कारोबारी दिन में सेंसेक्स जहां 41,170.12 अंकों पर बंद हुआ था, वहीं निफ्टी ने अपनी क्लोजिंग 12,080.85 के स्तर पर की थी| आज के नकारात्मक कारोबारी रुख ने बिकवाली की तरफ नहीं देख रहे निवेशकों के मन में भी भी का माहौल उत्पन्न कर दिया होगा| अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस सप्ताह का कारोबार कैसा रहता है|

NSE निफ्टी के आज के टॉप-10 लूजर शेयर रहें- JSW स्टील 7.35%, वेदांता 6.46%, टाटा स्टील 6.28%, हिंडाल्को 5.55%, टाटा मोटर्स 4.98%, ONGC 4.82%, आयशर मोटर्स 4.53%, इन्फ्राटेल 4.33%, मारुति 4.18% और ग्रासिम 3.69%