Arthgyani
होम > न्यूज > कोरोना से बचने के लिए RBI की सलाह, ICICI बैंक ने दी यह सुविधा

कोरोना से बचने के लिए RBI की सलाह, ICICI बैंक ने दी यह सुविधा

RBI ने दी ज्यादा से ज्यादा डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म इस्तेमाल इस्तेमाल करने की सलाह

चीन से प्रारंभ हुआ कोरोना वायरस धीरे-धीरे भारत में भी अपना पैर पसारना प्रारंभ कर दिया है| अभी तक कोरोना वायरस के भारत में लगभग डेढ़ सौ कन्फर्म केसेस सामने आ चुके हैं और उनमें से 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है| इस कारण से आम लोगों के बीच बहुत भय का वातावरण है| मगर कितना भी भय का वातावरण हो धन का लेनदेन और बैंक से संबंधित रोजाना के कार्य तो करने ही पड़ते हैं| लोगों के इसी दुविधा को दूर करने के बैंक भी आगे आ रहे है| इस क्रम में सर्वप्रथम भारत का सर्वप्रमुख बैंक रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) और भारत के एक बड़े प्राइवेट बैंक ICICI ने आम लोगों के लिए समाधान पेश किए हैं|

RBI की यह सलाह बहुत आएगी आपके काम 

RBI ने कल प्रेस कांफ्रेस करके लोगों को सलाह दी है कि वे पेमेंट करने के लिए ज्यादा से ज्यादा डिजिटल विकल्पों का इस्तेमाल करें| इसके लिए RBI ने UPI, NEFT, BBPS और IMPS जैसे सुविधाओं का इस्तेमाल करने की सलाह दी है| RBI के अनुसार करेंसी नोट के लेनदेन के क्रम में भी वायरस के प्रसार के आसार हैं, इसलिए जहां तक हो सकें वहां तक डिजिटल पेमेंट ऐप का इस्तेमाल करें|

RBI के अनुसार नॉन-कैश डिजिटल पेमेंट विकल्पों के माध्यम जैसे NEFT, IMPS, BBPS और UPI के द्वारा ऑनलाइन और खुदरा सामान की खरीददारी बहुत आसानी से की जा सकती है| साथ ही इसके द्वारा विभिन्न तरह के बिलों का भी भुगतान किया जा सकता है| RBI के अनुसार ये सारी सुविधाएं 24*7 और मुफ्त में उपलब्ध हैं|

‘ICICIStack’ के तहत 500 तरह की हैं सुविधाएं 

वहीं दूसरी ओर भारत के एक प्रमुख प्राइवेट बैंक ICICI बैंक ने एक सुविधा प्रारंभ की है, जिसके द्वारा आप बैंक की भीड़ में आए बिना ही घर बैठे बैंक के बहुत से कार्य कर सकते हैं| ‘ICICIStack’ नाम से शुरू की गई इस सेवा के तहत ICICI बैंक के ग्राहक 500 तरह की सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं| इन सुविधाओं में डिजिटल खाता खोलना, डिजिटल पेमेंट, इंस्टेंट लोन, निवेश और इंश्योरेंस से संबंधित तमाम तरह की सुविधाएं शामिल हैं| हालांकि बैंक ने सिर्फ कोरोना वायरस के मद्देनज़र ‘ICICIStack’ सुविधा को शुरू नहीं किया है, मगर ICICI बैंक के अनुसार ऐसे पैनिक माहौल में यह सुविधा लोगों को बैंक में बारम्बार आने से बचा सकती हैं|