Arthgyani
होम > न्यूज > How to apply for Business Loan under Stand Up India Scheme?

Stand Up India: जानें क्या है स्टैंड अप इंडिया योजना, मिलेगा 1 करोड़ का लोन.. ऐसे करें Apply

Stand-Up India एक लोन योजना है। जिसका उद्देश्य अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति (SC/ST), पिछड़े वर्ग और महिलाओं के बीच उद्यमशीलता और रोजगार को बढ़ावा देना है।

केंद्र की मोदी सरकार देश के पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजातियों और महिलाओं को आर्थ‍िक रूप से सबल बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए भारत सरकार उनके लिए कई योजनाएं चला रही है। जिनमें से एक है स्टैंड अप इंडिया (Stand-Up India) योजना। जिसके तहत देश के निचले वर्गों के उद्यमियों को लोन देकर नये उद्यम की शुरूवात के लिए 10 लाख से 1 करोड़ रुपए तक का लोन दिया जाता है।

क्या है Stand-Up India

Stand-Up India एक लोन योजना है। जिसका उद्देश्य अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति (SC/ST), पिछड़े वर्ग और महिलाओं के बीच उद्यमशीलता और रोजगार को बढ़ावा देना है। इस योजना को आधिकारिक तौर पर 5 अप्रैल, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था। Stand-Up India योजना मूल रूप से देश के निचले वर्गों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए एक लोन योजना है।

Stand-Up India लोन पर ब्याज दर

केंद्र सरकार की Stand-Up India योजना के तहत उद्यमियों को काफी रियायती दर पर कर्ज दिया जाता है। इस योजना के तहत संबंधित बैंक द्वारा तीन फीसदी ब्याज दर पर लोन मुहैया कराया जाता है। साथ ही 3 साल के लिए इनकम टैक्स में छूट भी दी जाती है। वहीं, कर्ज वापस लौटाने के लिए 7 साल की एक लंबी समय सीमा दी जाती है।

Stand-Up India लोन मिलने की शर्तें

  • आवेदक अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति (SC/ST) या महिला वर्ग का उद्यमी हो।
  • आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
  •  यह लोन स्‍कीम केवल ग्रीन फील्‍ड प्रोजेक्‍ट के लिए है। मतलब, आवेदक का यह पहला बिजनेस होना चाहिए।
  • आवेदक को यह लोन केवल सर्विस या मैन्‍यूफैक्चरिंग के लिए मिलेगा।
  • आवेदक किसी भी बैंक या संस्थान द्वारा डिफॉल्‍टर ना हो।
  • यदि आवेदक किसी बिजनेस में पार्टनर है तो उसकी हिस्सेदारी 51% होनी चाहिए।

Stand-Up India लोन के लिए जरूरी दस्तावेज

  1. आईडी प्रूफ जैसे वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि जैसे पहचान प्रमाण पत्र।
  2. एड्रेस प्रूफ जैसे मालिकाना हक या किराये के दस्तावेज, स्थानिय निवास प्रमाण पत्र अन्य सरकार द्वारा स्वीकृत आईडी।
  3. जाति प्रमाण पत्र। (अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए, महिलाओं को जरूरत नहीं)
  4. बिजनेस प्रमाण पत्र (यदि पहले से है) और बिजनसे पते का प्रमाण।
  5. पैन कार्ड।
  6. पासपोर्ट साइज फोटो।
  7. आवेदक के बैंक खाते का विवरण।
  8. लेटेस्ट टैक्स रिटर्न की कॉपी।
  9. रेंट एग्रीमेंट। (अगर लाभार्थी का व्यावसायिक परिसर किराये पर है तो)
  10. बिजनेस की प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट।
  11. संपूर्ण दस्तावेजों के साथ संलग्न और हस्ताक्षर किया हुआ आवेदन फार्म।

नोट – आवेदक ध्यान दें कि दस्तावेज और अन्य औपचारिकताएं बैंक के आंतरिक दिशानिर्देशों के अनुसार भिन्न हो सकती हैं। ऊपर दी गई लिस्ट में केवल कुछ जरूरी दस्तावेज शामिल हैं।

Stand-Up India Loan के लिए ऐसे करें आवेदन

1. Stand-Up India Loan लेने के लिए सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.standupmitra.in/ पर जाएं।

Stand Up India

2. Stand-Up India के पेज में बाईं ओर नीचे दिए गए ‘Apply Here’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

Stand Up India

3. क्लिक करते ही नई विंडो खुलेगी, जिसमें ‘Apply Now’ पर क्लिक करें।Stand Up India

4. क्लिक करते ही नई विंडो खुलेगी, जिसमें नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरें।

Stand Up India

5. नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरने के बाद OTP जनरेट पर क्ल‍िक करें।

6. मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। जिसे भरने के बाद Stand-Up India Loan फार्म खुल जाएगा।

Stand Up India

7. फार्म को दिए निर्देशों के मुताबिक सावधानी पूर्वक भरें।

Stand Up India

8. पूरी जानकारी चेक करने के बाद Save और Submit करें।