Arthgyani
होम > न्यूज > शेयर बाजार: सोना वायदा भाव में दिखी तेजी

शेयर बाजार: सोना वायदा भाव में दिखी तेजी

सोने का भाव शुक्रवार को 162 रूपये की बढ़त पर रहा।

शेयर बाजारों में पिछले 2 महीनो से उठा पटक चल रही है। कोरोना का कहर भी बाजारों पर छाया हुआ है। कोरोना ने सभी क्षेत्रों के उद्योग पर असर डाला है। चाहे कच्चा तेल उद्योग हो चाहे वायदा बाजार हो चाहे उद्योग बाजार हो सब को निराशा हाथ लग रही है पिछले 2 महीने से जब से कोरोना वायरस फैला है। कोरोना वायरस से पैसे में भी गिरावट देखने को मिली है आयात-निर्यात पर भी असर पड़ा है।

वैश्विक बाजार के स्थिर रुख से हुई सोने में वृद्धि 

शेयर बाजार में काभी लम्बे टाइम के बाद थोड़ी बढ़त देखने को मिली है। वैश्विक बाजार की स्तिथि में बदलाव के कारण सोने के भाव में तेजी देखने को मिली है। सोने का भाव शुक्रवार को 162 रूपये की बढ़त पर रहा। सोना 162 रूपये की बढ़त के साथ 44,620 रूपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।

शेयर बाजार में अगर हम जून की डिलीवरी की बात करें तो जून का सोने का भाव 117  रूपये यानी 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44,850 रूपये प्रति 10 ग्राम हुआ है। इसका कारोबार 445 लात के लिए हुआ था। वश्विक बाजार की बात करें तो न्यूयार्क में आज का सोने का भाव 0.53 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,676.90 डॉलर प्रति औंस रहा।

एक झलक: 

  • शेयर बाजारों में पिछले 2 महीनो से उठा पटक चल रही है।
  • कोरोना का कहर भी बाजारों पर छाया हुआ है।
  • कोरोना ने सभी क्षेत्रों के उद्योग पर असर डाला है।
  • कोरोना वायरस से पैसे में भी गिरावट देखने को मिली है आयात-निर्यात पर भी असर पड़ा है।
  • शेयर बाजार में काभी लम्बे टाइम के बाद थोड़ी बढ़त देखने को मिली है।
  • वैश्विक बाजार की स्तिथि में बदलाव के कारण सोने के भाव में तेजी देखने को मिली है।
  • सोने का भाव शुक्रवार को 162 रूपये की बढ़त पर रहा। सोना 162 रूपये की बढ़त के साथ 44,620 रूपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।
  • शेयर बाजार में अगर हम जून की डिलीवरी की बात करें तो जून का सोने का भाव 117  रूपये यानी 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44,850 रूपये प्रति 10 ग्राम हुआ है।
  • इसका कारोबार 445 लात के लिए हुआ था। वश्विक बाजार की बात करें तो न्यूयार्क में आज का सोने का भाव 0.53 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,676.90 डॉलर प्रति औंस रहा।