Arthgyani
होम > न्यूज > कोरोना वायरस के डर से लाइफ इंश्योरेंस कराने वाले की संख्या में इजाफा

कोरोना वायरस के डर से लाइफ इंश्योरेंस कराने वाले की संख्या में इजाफा

कोरोना वायरस ने भारतीयों के लाइफ स्टाइल में बहुत परिवर्तन ला दिया है

कोरोना वायरस ने जबसे भारत में दस्तक दी है, तबसे भारतीयों के जीवन में बहुत ही परिवर्तन आ गया है| इन्ही परिवर्तनों में से एक परिवर्तन लाइफ इंश्योरेंस कराने वालों की संख्या में वृद्धि के रूप में देखने को मिल रही है| हो भी क्यों न, इस वायरस के विस्तार को देखते हुए अपनों की सुरक्षा का भय सबसे पहले और ज्यादा सताने लगता है| उससे भी ज्यादा इस बात की फ़िक्र होने लगती है कि अगर उन्हें कुछ हो गया तो उनके आश्रितों का क्या होगा|

लाइफ कवर का लाभ तुरंत नहीं मिलता 

मगर यहां ध्यान देने वाली बात है कि ज्यादातर लाइफ इंश्योरेंस में लाइफ कवर 6 महीने के अवधि पूर्ण हो जाने के बाद से ही प्रारंभ होता है| हालांकि कुछ लाइफ इंश्योरेस में यह सुविधा उससे पूर्व भी प्रारंभ कर देते है| ज्ञात हो कि लाइफ इंश्योरेंस के ज्यादातर योजनाओं में योजना लेने के 6 माह के अंदर बीमित व्यक्ति की मृत्यु की स्थिति में प्रीमियम की राशि रिफंड की व्यवस्था होती है| हालांकि इरडा को इस नियम पर विचार करने की आवश्यकता है, क्योंकि लाइफ इंश्योरेंस लेने वाला यह सोच कर बीमा नहीं करवाता है कि उसकी मृत्यु 6 महीने के अंदर होगी या उसके बाद| ऐसे भी आत्महत्या के स्थिति में किसी तरह का कोई लाइफ कवर का लाभ नहीं ही प्रदान किया जाता है|

भारतियों के लाइफ स्टाइल में भारी परिवर्तन 

भारत में कोरोना वायरस के दस्तक और विस्तार की खबरों से भारतीय लोगों के जीवन में बहुत परिवर्तन ला दिया है| ज्ञात हो कि वैश्विक डर का कारण बने कोरोना वायरस के फैलाव से बचाव के लिए विभिन्न राज्य सरकारों ने मॉल, सिनेमा हॉल, जिम सहित बहुत से सार्वजनिक स्थानों को 31 मार्च 2020 तक के लिए बंद रखने का आदेश दिया है| सरकार के इस एहतियातन कदम से लोगों में डर के साथ जागरूकता का भी विस्तार हुआ है| साथ ही राशन सहित बहुत से खुदरा सामानों को घर में जमा करने की प्रवृति भी बहुत बढ़ी है| लोग भविष्य में स्थिति के और खराब होने की आशंका से घर की जरूरत की चीजों को इकठ्ठा करने में जुटे हुए हैं|

देशी पर्यटकों की संख्या में भारी कमी 

कोरोना वायरस के विस्तार से सबसे ज्यादा धक्का पर्यटन क्षेत्र को लगा है| भारत सरकार द्वारा विश्व के बहुत से देशों के वीसा को कैंसिल करने से वैश्विक पर्यटकों का भारत में प्रवेश तो निषेधित हुआ ही है, जो देशी पर्यटक देश के विभिन्न हिस्सों में घूमते-फिरते थे, उन्होंने भी अपनी यात्रायें फिलहाल स्थगित कर दी है| इसका असर आप पूरे भारत के पर्यटन स्थलों पर साफ़ देख सकते हैं, जो वीरान तो नहीं पर अपेक्षकृत बहुत खाली-खाली दिखाई दे रहे हैं| बसों, ट्रेनों में भी अपेक्षकृत कम भीड़ दिखाई दे रही रही है|

स्ट्रीट फ़ूड वेंडर के व्यापार पर पड़ा दुष्प्रभाव 

कोरोना वायरस के डर का दुस्प्रभाव स्ट्रीट फ़ूड वेंडर और रेस्टोरेंट के व्यापार पर भी देखने को मिल रहा है| फिलहाल ज्यादातर लोग बाहर में नास्ता-खाना खाने के बजाए घर के बने खाने को प्राथमिकता दे रहे हैं| लोगों के इस एहतियात का दुष्प्रभाव स्ट्रीट फ़ूड वेंडर और रेस्टोरेंट के व्यापार पर भी पड़ रहा है|

कुल मिलकर कोरोना वायरस के विस्तार के डर से पूरे भारत के लोगों के जीवनचर्या, खानपान में गहरा प्रभाव पड़ रहा है| उम्मीद है जल्द ही इस डर से लोगों को मुक्ति मिले और फिर सामान्य जीवन प्रारंभ हो|