Arthgyani
होम > न्यूज > सन फार्मा के शेयर दे सकते हैं निवेशकों को फायदा

सन फार्मा के शेयर दे सकते हैं निवेशकों को फायदा

425 रुपये के भाव पर 1.7  फीसदी शेयरों के बायबैक का अनुमान जताया है।

सोमवार को सन फार्मा के शेयरों ने 9 प्रतिशत का गोता लगाते हुए 322 रुपये के भाव पर सत्र का अंत किया। इस गिरावट के बावजूद कंपनी ने 425 रुपये के भाव पर 1.7  फीसदी शेयरों के बायबैक का अनुमान जताया है। यह करीब 28 प्रतिशत का प्रीमियम दर्शाता है।

कम हिस्सेदारी वाले रिटेल निवेशक चाहें तो इस बायबैक में शेयर वापस कर सकते हैं। इस साल यह शेयर 27 फीसदी तक की गिरावट दर्ज कर चुका है। इस शेयर ने अपने सेक्टर के इंडेक्स की तुलना में कमजोर प्रदर्शन किया है। इसके प्रतिद्वंद्वियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है।

विश्लेषकों ने लगाया तेजी का अनुमान  

प्रमोटरों के पास कंपनी की 54.6 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसमें से 10 प्रतिशत हिस्सेदारी गिरवी रखी गई है। बायबैक से प्रमोटर की हिस्सेदारी में इजाफा होगा। इसका अर्थ है कि कंपनी को अपने कारोबार में भरोसा है और कंपनी निवेशकों तक इसे पहुंचाना चाहती है।

हालांकि, देश की सबसे बड़ी फार्मा कंपनी के निवेशकों को हालिया साल में कोई खास फायदा नहीं मिला है। सन फार्मा के शेयर पांच साल पहले 1,200 रुपये के अपने सर्वोच्च भाव पर थे। यह शेयर अमेरिकी सख्ती, कॉर्पोरेट गवर्नेंस के मसलों, कीमतों पर संशय जैसी कई चुनौतियों से जूझ रही हैं।

कंपनी प्रबंधन तमाम चुनौतियों से लड़ने का प्रयास कर रहा है। कोरोना वायरस इसकी सबसे ताजा चुनौती है। निकट भविष्य में कोई सकारात्मक वजह नजर नहीं आ रही है। ऐसे मे शेयर सीमित दायरे में बंधा रह सकता है। हालांकि, ब्लूमबर्ग से मिले आंकड़ों के अनुसार, ज्यादातर विश्लेषकों ने इस शेयर में तेजी का अनुमान लगाया है।

बाजार में अस्थिरता के कारण निवेशक कर रहे हैं कम भाव पर खरीदारी

इस शेयर पर नजर रखने वाले 41 विश्लेषकों में से 58 फीसदी ने इस शेयर में तेजी का अनुमान लगाते हुए इसे औसतन 478 रुपये का टार्गेट प्राइस दिया है, जो सोमवार के भाव से 47 फीसदी ऊपर है। मंगलवार को सन फार्मा के शेयर 3.5 फीसदी की तेजी के साथ 335 रुपये के भाव पर खुला।

वित्तीय बाजार की मौजूदा गिरावट और निकट भविष्य में कंपनी का प्रदर्शन दर्शाता है कि बायबैक में शेयर सौंप देना बेहतर होगा और इससे मुनाफा भी वसूल किया जा सकता है। बाजार में अभी काफी अधिक अस्थिरता है और कमजोर प्रदर्शन निवेशकों को कम भाव पर खरीदारी के कई मौके देगा।