Arthgyani
होम > न्यूज > टास्क फाॅर्स का किया गठन, टास्क फाॅर्स अर्थव्यवस्था पर करेगी काम

टास्क फाॅर्स का किया गठन, टास्क फाॅर्स अर्थव्यवस्था पर करेगी काम

टास्क फाॅर्स की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के कहर से देश के सामने आई आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए गुरुवार को आर्थिक परिस्थिति से निपटने के लिए टास्क फाॅर्स का गठन किया जाएगा।

कोरोना वायरस देश और देश के लोगों को बचाने के लिए के लिए सरकार द्वारा लिए गए अहम् फैसलों के बारे में बताते हुए  हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि टास्क फाॅर्स  लगातार सभी छोटे बड़े कारोबारियों के संपर्क में रहेगा, उनसे प्रतिक्रिया लेगा और उसके मुताबिक फैसले करेगा।

मोदी ने कहा, “टास्क फाॅर्स का काम विशेष तौर से ये भी रहेगा कि आर्थिक संकट पर लिए गए फैसले कारगर हो रहे हैं या नहीं, इन बातो का विशेष ध्यान रहेगा। टास्क फाॅर्स की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी।”

आर्थिक व्यवस्था पर पड़ रहा गहरा असर 

पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा, “कोरोना वायरस हमारी अर्थव्यवस्था को भी प्रभावित कर रहा है। सरकार ने वित्त मंत्री की अध्यक्षता में टास्क फाॅर्स गठन करने का फैसला किया है।” उन्होंने कहा, “आर्थिक कार्य बल सभी हितधारकों की बातें सुनेगा और अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस से पड़ने वाले असर को कम करने के लिए काम करेगा।”

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने सीमाएं बंद कर दी हैं, अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया है।कोरोना की वजह से उद्योग आपात लॉकडाउन में चले गए हैं, जिसके कारण देश में पर्यटन से लेकर विमानन सेक्टर की हालत खराब हो गई है।

कंपनियां कर्मचारियों के साथ करें मानवीयता का व्यवहार 

प्रधानमंत्री ने कारोबारी समुदाय के साथ-साथ कंपनियों से अपने कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखने और यात्रा तथा अन्य पाबंदियों के कारण उनके काम पर नहीं आ सकने पर उन्हें दंडित नहीं करने को कहा है। मोदी ने कहा, “कंपनियों को इस समय कर्मचारियों के साथ पूरी मानवीयता के साथ काम लेने और उनका वेतन नहीं काटना चाहिए।”

चीन में कारोना वायरस संक्रमण के कारण कामकाज ठप होने से कच्चे माल की आपूर्ति प्रभावित हुई है, इससे औषधि के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग पर असर पड़ा है। इससे कुछ क्षेत्रों में अस्थायी छंटनी हो रही है।