Arthgyani
होम > न्यूज > टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने पछाड़ा रिलायंस को

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने पछाड़ा रिलायंस को

शेयर 4.53 फीसदी की गिरावट के साथ 925 रुपये के भाव पर खुले

कोरोना वायरस महामारी के चलते भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली का जबरदस्त दबाव देखने को मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की लगातार घट रही कीमत ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों को काफी नुकसान पहुंचाया है, मगर टीसीएस के शेयरों की गिरावट इतनी ज्‍यादा नहीं रही है।

भारतीय शेयर बाजार में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने मार्केटकैप के आधार पर रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ टीसीएस एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है। 18 मार्च को खत्म हुए कारोबारी सत्र के आधार पर बीएसई पर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मार्केटकैप 6,19,499.95 करोड़ रुपये था, जो रिलायंस इंडस्ट्रीज की 6,14,179.93 करोड़ रुपये की मार्केटकैप की तुलना में 5,320.02 करोड़ रुपये अधिक था।

गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 4.53 फीसदी की गिरावट के साथ 925 रुपये के भाव पर खुले, जबकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने 4.24 फीसदी की कमजोरी के साथ 1,581 रुपये के स्तर पर सत्र की शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स 1,600 अंकों से अधिक की गिरावट के साथ खुला।

शेयरों ने 40 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की

सोमवार से बुधवार के दौरान आरआईएल के शेयरों ने 12.5 फीसदी तक का गोता लगाया है, जिससे महज तीन सत्रों में कंपनी की वैल्यूएशन 87,506.07 करोड़ रुपये घट गई। बीते एक महीने में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों ने 40 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की है। पिछले साल नवंबर में रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केटकैप 10 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी।
भारतीय शेयर बाजार इतिहास में यह इस कीर्तिमान तक पहुंचने वाली पहली कंपनी बनी थी। रिलायंस और टीसीएस के बीच मार्केटकैप के आधार पर नंबर वन बनने की होड़ लगी रहती है। बुधवार के सत्र के अंत पर मार्केटकैप के आधार पर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज पहले नंबर पर काबिज थी, जबकि इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज का नंबर आया। इसके बाद के तीन पायदानों पर क्रमश: एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान युनिलीवर और एचडीएफसी मौजूद थे।