Arthgyani
होम > न्यूज > AGR मामला: कुमार मंगलम बिड़ला ने की दूरसंचार सचिव से मुलाक़ात

AGR मामला: कुमार मंगलम बिड़ला ने की दूरसंचार सचिव से मुलाक़ात

दूरसंचार कंपनियों के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) को 17 मार्च 2020 को कोर्ट में तलब किया है

जैसे-जैसे 17 मार्च की तारीख़ नजदीक आते जा रही है, वैसे-वैसे टेलिकॉम कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों के बीच हलचल बढ़तीं जा रही है| इसी क्रम में वोडाफ़ोन-आइडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर कुमार मंगलम बिड़ला ने मंगलवार को दूरसंचार सचिव से मुलाक़ात की थी और आज खबर बाहर आ रही है कि वे वित्त मंत्रालय के भी संपर्क में हैं|

टेलिकॉम कंपनियों में हलचल 

जानकारी के लिए बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने AGR (एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू) मुद्दे पर सख्ती दिखाते हुए सभी बकाये वाले दूरसंचार कंपनियों के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) को 17 मार्च 2020 को कोर्ट में तलब किया है|

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से एयरटेल समेत सभी दूरसंचार कंपनियों में भी हड़बड़ी का माहौल है| एक तरफ एयरटेल ने जहां समय से पूर्व ही 10,000 करोड़ रूपए का भुगतान कर दिया| वहीं AGR-स्पेक्ट्रम मामले में सबसे बड़े कर्जदार Vodafone-Idea ने तमाम तरह के जुगत लगा कर कोर्ट के आदेश पर विराम लगाने का प्रयास किया|

Vodafone ने आज किया 1,000 करोड़ भुगतान  

मगर सुप्रीम कोर्ट के दो टूक के बाद उसने भी 2,500 करोड़ रूपए का भुगतान कर दिया, हालांकि पहले कोर्ट ने इतनी ही राशि लेने से मना कर दिया था, क्योंकि उस आवेदन के साथ केस में ढील देने की भी शर्त थी| खबर है कि आज वृहस्पतिवार को भी Voda ने दूरसंचार विभाग को 1,000 करोड़ रूपए का भुगतान किया है|

टेलिकॉम कंपनियों ने की बेलआउट पैकेज की मांग 

आज सूत्रों से यह खबर निकल कर बाहर आ रही है कि वोडाफोन-आइडिया और भारती एयरटेल ने सरकार से बेलआउट पैकेज की मांग की है| सरकार इस पर क्या फैसला लेती है यह तो वक्त ही बताएगा| वैसे सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करेगी यह मुश्किल लगता है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में दूरसंचार के एक अधिकारी के आदेश की वजह से बहुत कड़ा रुख अपनाया था|

जो भी हो वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए यह AGR चैप्टर इतनी जल्दी क्लोज होता हुआ नहीं दिख रहा है, जैसा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिखने लगा था|