Arthgyani
होम > न्यूज > प्रोविडेंट फंड में जमा पैसों पर इस साल मिलेगा कम ब्याज

प्रोविडेंट फंड में जमा पैसों पर इस साल मिलेगा कम ब्याज

ईपीएफओ ने 18 लाख करोड़ रूपये का निवेश किया हुआ है।

ईपीएफओ इस वर्ष अपनी ब्यज दर घटा रहा है है। ईपीएफओ के ब्यज दर घटने से प्रोविडेंट फंड में रखे पैसे का ब्यज कम हो जाएगा। प्रोविडेंट फंड में पैसा रखने वालों के लिए ये निराशा जनक खबर है। ख़ास कर नौकरी करने वालों के लिए नौकरी करने वालों का पैसा प्रोविडेंट फंड में जमा होता है। इसमें उनको अच्छा ख़ासा ब्यज भी मिलता है। लेकिन अब उनके लिए निराशा की बात है। ईपीएफओ प्रोविडेंट फंड पर 0.15 प्रतिशत ब्यज दर घटा रहा है। ब्यज दर घटने के बाद 8.5 प्रतिशत रह जाएगा।

इस मामले पर बात करते हुए ईपीएफओ के न्यासी बोर्ड में होने वाली मीटिंग में 5 मार्च को इस मुद्दे पर बात की जायेगी। इस मसले से जुड़े हुए एक अधिकारी ने ईटी से बात करते हुए बताया की ईपीएफओ के लिए मुश्किल हो रहा है ब्याज को इसी दर पर रखना। ईपीएफओ ने बहुत सोच समझकर ये फैसला लिया है।

ईपीएफओ की घटी इनकम इसके चलते घटाई ब्याज दर

ईपीएफओ के एक अधिकारी ने बताया की पिछले साल में लॉन्ग टर्म फिक्स्ड डिपाजिट, बांड और गोर्वेंमेंट सिक्योरिटीज से कमाई कम हुई है। ईपीएफओ ने इनकम को देखते हुए ब्याज में कटोती काटने का फैसला लिया है। 5 मार्च को होने वाली बैठक में ब्याज दर घटाने पर पक्की मुहर लग सकती है।

ईपीएफओ की तरफ से ये फैसला इनकम को देखते हुए लिया जा रहा है। ईपीएफओ की इनकम में कमी आई है। अब ये चाहते है किसी तरह ब्याज दर कम कर के इनकम को बढ़ाया जाए। ईपीएफओ ने 18 लाख करोड़ रूपये का निवेश किया हुआ है।  ईपीएफओ ने 4,500 करोड़ रूपये जिन कंपनियों में लगा रखे हैं वो कंपनियां पैसा चुकाने में असमर्थता जता रही है। जिसके चलते ईपीएफओ को ब्याज दर कम करने जैसे फैसले लेने पड़ रहे हैं।
ईपीएफओ 85 प्रतिशत शेयर बाजार में निवेश करता है। अलग अलग बांड में पैसे लगाता है। जिस से इसको अच्छी खासी इनकम आ जाती है। पिछले साल मार्च का रिटर्न 14.74 प्रतिशत रहा था।