Arthgyani
होम > न्यूज > Trump देखेंगे बिलकुल नया भारत : मुकेश अंबानी

Trump देखेंगे बिलकुल नया भारत : मुकेश अंबानी

विश्व की शीर्ष-3 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा भारत

अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump का भारत दौरा वैश्विक चर्चा का विषय बन चुका है|इस विषय पर विचार रखते हुए देश के शीर्ष उद्योगपति मुकेश अम्बानी ने कही ये बातें|’ट्रंप 2020 में जो भारत देखेंगे, वह कार्टर, क्लिंटन और यहां तक कि ओबामा ने जो भारत देखा है, उससे अलग होगा।’ 2020 में एक बिलकुल नया भारत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत कर रहा है, जो उद्योगों में मजबूत परिवर्तन के साथ संपन्न डिजिटल अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन कर रहा है और जिसे पिछले अमेरिकी राष्ट्रपतियों ने कभी नहीं देखा है। वो माइक्रोसॉफ्ट के चीफ एग्जिक्युटि  सत्या नाडेला की भारत यात्रा पर आयोजित ‘फ्यूचर डिकोडेड समिट’ को संबोधित कर रहे थे|

शीर्ष 3 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा भारत:

फ्यूचर डिकोडेड समिट में RIL के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अम्बानी ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी विचार रखे|उन्होंने कहा कि देश के पास ‘प्रीमियर डिजिटल सोसायटी’ और दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनने का अवसर है। अंबानी ने कहा,’मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि हम दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होंगे। अब बहस सिर्फ इस बात को लेकर है कि ऐसा पांच साल में होगा या अगले दस साल में।’ सोमवार को फ्यूचर डिकोडेड समिट में संबोधन के दौरान मुकेश ने मोटेरा स्टेडियम के डिजिटल बुनियादी ढाँचे का जिक्र भी किया|बता दें सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का स्वागत इसी स्टेडियम में किया गया|

नडेला ने कही ये बात:

आईएनएस की रिपोर्ट के अनुसार फ्यूचर डिकोडेड समिट में माइक्रोसॉफ्ट के चीफ एग्जिक्युटि  सत्या नाडेला ने भी भारतीय उद्यमियों को संबोधित किया|विदित हो कि सत्या भी भारतीय मूल के हैं|अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत के शीर्ष उद्योगपतियों को ऐसी तकनीकी क्षमता हासिल करनी चाहिए, जो ज्यादा समावेशी हो। उन्होंने भारत के विकास में तकनीकी पर विशेष जोर दिया|इस अवसर पर मुकेश ने कहा कि,’हम और आप (नडेला) जिस भारत में पले-बढ़े हैं, आने वाली पीढ़ी उससे अलग भारत को देखेगी।