इंजीनियरिंग और MBBS उम्मीदवारों के लिए UPSC ने इन पदों पर निकाली भर्ती, देखें इधर
संघ लोक सेवा आयोग यानी 'Union Public Service Commission' ने इंजीनियरिंग और MBBS पास उम्मीदवारों के लिए विभिन्न पदों पर भर्तियों की घोषणा की है।

संघ लोक सेवा आयोग यानी ‘Union Public Service Commission’ ने इंजीनियरिंग और MBBS पास उम्मीदवारों के लिए 42 विभिन्न पदों पर भर्तियों की घोषणा की है। जिन उम्मीदवारों ने 55 फीसदी अंकों के साथ इंजीनियरिंग और MBBS में डिग्री पास की है। वह UPSC द्वारा निकाले गए इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं, आवेदन करने की अंमित तारीख 15 अक्टूबर है।
इन पदों के लिए UPSC कर रहा भर्ती
- असिस्टेंट इंजीनियर (Quality Assurance) – 2 पद
- फॉरमैन (Computer Science) – 2 पद
- सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (Computer) – 3 पद
- सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (Electrical) – 2 पद
- सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (Mechanical) – 10 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर (Clinical Hematology)- 10 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर (Immuno Hematology And Blood Transfusion) – 5 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर (Medical Oncology) – 2 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर (Neonatology) – 6 पद
ऐसे करें इन पदों पर आवेदन
UPSC द्वारा निकाले गए इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार को 25 रुपए एप्लिकेशन फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी। इसके लिए आवेदक SBI की नेट बैंकिंग के जरिए या वीजा, मास्टर क्रेडिट, डेबिट कार्ड के जरिए भी फॉर्म फीस जमा कर सकता है। SC/ST/PH और महिला उम्मीदवारों को आवेदन के लिए फीस में छूट दी गई है।