Arthgyani
होम > न्यूज > Work from Home Prepaid Plan

Vi ने लॉन्‍च किया अबतक का सबसे सस्‍ता प्‍लान, यूजर्स को मिलेगा 100 GB हाई स्पीड डाटा

Vi ने अपने यूजर्स के लिए सबसे किफायती वर्क फ्रॉम होम प्लान पेश किया है। Vi के इस नए प्लान में 100 GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा।

वर्तमान में देश की दो बड़ी टेलीकॉम कंपनियां Vodafone और Idea मिलकर अब Vi में तब्दील हो चुकी हैं। अपनी इस नई पहचान के साथ Vodafone Idea अपने प्लान्स में भी बदलाव कर रही हैं। बता दें, Vi ने अपने यूजर्स के लिए सबसे किफायती वर्क फ्रॉम होम प्लान पेश किया है। Vi के इस नए प्लान में 100 GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। अपने इस नए प्लान को कंपनी ने प्रीपेड पोर्टफोलियो में ऐड किया है। साथ ही इसे आधिकारिक वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया गया है।

ये है Vi का नया वर्क फ्रॉम होम प्रीपेड प्लान

Vi ने इस वर्क फ्रॉम होम प्रीपेड प्लान 351 रुपए में लॉन्च किया है। इस 351 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी 56 दिन है। Vi का 351 रुपए का नया प्रीपेड वर्क फ्रॉम होम प्लान उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा, जिन्हें अधिक डाटा की जरूरत होती है। गौरतलब है कि इससे पहले भी कंपनी ने साल की शुरुआत में भी 251 रूपए का एक ऐसा ही वर्क फ्रॉम होम प्‍लान लॉन्च किया था। यह अब कंपनी का दूसरा प्लान है। जिसमें पहले अधिक डेटा और सुविधाएं दी गई हैं। हालांकि, नए प्लान में भी पुराने वर्क फ्रॉम होम प्लान की तरह कॉलिंग या एसएमएस की सुविधा नहीं दी जाएगी।

इन चुनिंदा सर्किल में मिलेगी नए प्लान की सुविधा

Vi का 351 रुपए का नया प्रीपेड वर्क फ्रॉम होम प्लान एक एन-ऑन-पैक है, जिसे आप अपने मौजूदा प्लान में जोड़ सकते हैं। फिलहाल यह प्रीपेड प्लान आंध्र प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, केरल और मध्य प्रदेश सर्कल में ही पेश किया गया है। कोविड महामारी के इस काल में यह घर से काम कर रहे यूजर्स के लिए अच्छा विकल्प साब‍ित हो सकता है।