Arthgyani
होम > न्यूज > वित्त समाचार > Liquidity | तरलता क्या है? जानिए क्या है इसका महत्व व अर्थ

Liquidity | तरलता क्या है? जानिए क्या है इसका महत्व व अर्थ

तरलता (Liquidity) को समझने का सबसे अच्छा तरीका है इसका एक हाथ से दूसरे हाथों में जाने की क्षमता रखना।

तरलता का अर्थ | Meaning of Liquidity

तरलता (Liquidity) का अ‍र्थ किसी वस्तू या संपत्त‍ि के तरल होने के भाव या अवस्था से है। किसी Assets या वस्तू के अंदर खरीद और बिक्री की जो क्षमता होती है, वह उसकी तरलता (Liquidity) कहलाती है। जैसे – नकदी (Cash), आभूषण, गोल्ड रिजर्व (Gold Reserves), सरकारी प्रतिभूतियों जैसे किसी भी रूप में हो सकता है। सबसे ज्यादा तरलता (Liquidity) नकदी (Cash) में होती है। इसके साथ ही गोल्ड, शेयर, बांड में भी अच्छी लिक्विडिटी पाई जाती है।

तरलता (Liquidity) का अर्थ होता है वह वस्तू जो आसानी से बहती है अथवा बहने की क्षमता रखती है, अर्थशास्त्र में हम इसे मुद्रा (Currency) कहते है। तरलता (Liquidity) को समझने का सबसे अच्छा तरीका है इसका एक हाथ से दूसरे हाथों में जाने की क्षमता रखना।

आम बोलचाल की भाषा में कहें तो किसी वस्तू या संपत्त‍ि (Assets) को रुपए या नकदी के रूप में बदल जाने की क्षमता ही तरलता (Liquidity) कहलाती है। किसी वस्तू में जितनी अधिक मुद्रा (Currency) या रुपए में परिवर्तित होने और उसकी जगह काम करने की क्षमता जितनी अच्छी होगी, उसकी तरलता उतनी ही अच्छी मानी जाएगी।

SLR (एसएलआर) क्या है? जानिए कैसे करती है ये अर्थव्यवस्था और बाजार को प्रभावित