Arthgyani
होम > न्यूज > ‘Purpose Code’ क्या है, क्यों है ये AdSense और Online Income के लिए जरूरी

‘Purpose Code’ क्या है, क्यों है ये AdSense और Online Income के लिए जरूरी

Google AdSense और Blogging के जरिए विदेशों से बढ़ती Online Income को देखते हुए Reserve Bank of India ने कुछ निर्देश जारी किए हैं।

बढ़ते इंटरनेट और ऑनलाइन प्लेटफार्म के साथ Online Income के साधन भी बढ़े हैं। जिसमें Blogging भी एक प्रमुख साधन है। दिलचस्प बात ये है कि Blogging लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं, बल्कि ये कमाई घर बैठे की जा सकती है। Google AdSense के बढ़ते प्रयोग से अब हर ब्लॉगर खूब कमाई करता है। Google AdSense और Blogging के जरिए विदेशों से बढ़ती Online Income को देखते हुए Reserve Bank of India ने कुछ निर्देश जारी किए हैं। यदि आप एक ब्लॉगर हैं या फ‍िर आप Online Income के साधन से जुड़े हैं तो यह जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।

Google AdSense और Blogging के जरिए विदेशों से बढ़ते लेनदेन को देखते हुए Reserve Bank of India ने बैंको के लिए Online Income से जुड़े कुछ कोड जारी किए हैं। जिन्हें ‘Purpose Code’ कहा जाता है। गौरतलब है कि Google AdSense के ज्यादातर पेमेंट विदेशों से जारी किए जाते हैं, इसलिए भारत में कुछ बैंकों ने अपने ग्राहकों से उनकी हो रही आय को देखते Purpose Code मांगना शुरू कर दिए हैं।

क्या है ‘Purpose Code’

Reserve Bank of India ने विदेशों में पैसे भेजने या वहां से प्राप्त करने से जुड़े विभिन्न Online Transactions के लिए एक कोड जनरेट किया है, जिसे Purpose Code का नाम दिया गया है। Reserve Bank ने अलग-अलग Purpose से जुड़ी चीजों के लिए अलग-अलग Purpose Code तय किए हैं।

Online Income और AdSense Income के लिए ये है उपयुक्त ‘Purpose Code’

Reserve Bank of India के तय मानकों के मुताबिक AdSense इनकम या अन्य Blogging इनकम के लिए उपयुक्त Purpose Code P1007 है। जिसमें एडवरटाइजिंग, ट्रेड फेयर, मार्केट रिसर्च और पब्लिक ओपीनियन सर्विस भी शामिल हैं। इसके अलावा यदि आप बहुत सारे रिव्यू, कंटेट राइटिंग सर्विस जैसे कि News Agency Services के जरिए इनकम करते हैं तो आपके लिए उपयुक्त Purpose Code P0805 है।

Online Income के लिए आप लोगो डिजाइन, स्क्रिप्टिंग, वेबसाइट ऑप्टिमाइजेशन आदि जैसी Software Implementation संबंधित सेवाएं प्रदान कर रहे हैं तो आपके लिए उपयुक्त Purpose Code P0802 है।

ये हैं कुछ Online Income से जुड़े अन्य Purpose Codes

  1. P0017 – भारतीय कंपनियों द्वारा पेटेंट, कॉपीराइट, ट्रेड मार्क जैसी अमूर्त संपत्ति को बेचने के लिए।
  2. P0802 – सॉफ्टवेयर इम्प्लीमेंटेशन के लिए।
  3. P0803 – डेटा बेस, डाटा प्रोसेसिंग शुल्क।
  4. P0805 – न्यूज एजेंसी सर्विस।
  5. P0806 – अन्य सूचना सेवाएं – समाचार पत्रों के सबक्र‍िप्शन आदि।
  6. P0901 – फ्रेंचाइजी सेवाएं – पेटेंट, कॉपी राइट, ट्रेड मार्क, फ्रेंचाइजी आदि।
  7. P1008 – रिसर्च और डेवलवमेंट सर्विस।
  8. P1009 – वास्तुकला, इंजीनियरिंग और अन्य तकनीकी सेवाएं।
  9. P1011 – भारत में कार्यालयों के रखरखाव के लिए ‘Inward Remittance’

Reserve Bank of India द्वारा किए Purpose code की पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां किल्क करें। Check RBI Purpose Code ListRBI Purpose Code List