Arthgyani
होम > न्यूज > YES बैंक ने 1.2 अरब डालर का निवेश प्रस्ताव ठुकराया

YES बैंक ने 1.2 अरब डालर का निवेश प्रस्ताव ठुकराया

बैंक प्रतिभूति जारी करके 10,000 करोड़ रुपये जुटाएगा

बड़े वित्तीय संकट से जूझ रहे yes बैंक ने लिया एक बड़ा फैसला|बैंक ने शुक्रवार को निवेशक इरविन सिंह ब्रीच की मदद के प्रस्ताव को नकार दिया है|बैंक अपनी अगली बोर्ड बैठक में अन्य निवेश विकल्पों के प्रस्ताव पर विचार करेगा|काबिलेगौर है कि निजी सेक्टर के बैंक, yes बैंक के बोर्ड विगत वर्ष प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी थी| इसमें से 1.2 अरब डालर की पूंजी कनाडा के अरबपति कारोबारी एर्विन सिंह ब्राइच एवं शेष राशि निजी इक्विटी फर्मों से जुटाने का जिक्र था|

YES बैंक वित्तीय संकट:

Yes बैंक का वित्तीय संकट दरअसल डिफाल्ट करने वाली कम्पनियों को कर्ज देने से शुरू हुआ|बैंक ने कॉक्स एंड किंग्स, सीजी पावर जैसी कई डिफॉल्ट करने वाली कंपनियों को कर्ज दिए हैं|इसके अलावा बैंक के नेतृत्व में हुए बदलावों से भी निवेशकों को भरोसा कम हुआ|विगत सितंबर तिमाही में बैंक ने 600 करोड़ रूपये का घाटा दर्शाया था|इसके अलावा जून के अंत तक 5 फीसदी रहा बैंक का npa भी सितंबर तिमाही में 7.4 फीसदी हो गया था|हालांकि इस दौरान बैंक ने घरेलू और विदेशी निवेशकों के समूह से 27.5 करोड़ रुपये जुटाए थे|

अब नयी रणनीति:

नए सीईओ रवणीर गिल की अगुवाई में वित्तीय संकट से संघर्षरत yes बैंक ने शुक्रवार को नयी रणनीति की घोषणा की है| बैंक ने शुक्रवार को निवेशक इरविन सिंह ब्रिच के 1.2 अरब डॉलर के निवेश प्रस्ताव को नकार दिया है|yes बैंक अब प्रतिभूति जारी करके 10,000 करोड़ रुपये जुटाएगा। यस बैंक अगली बोर्ड बैठक में सिटैक्स होल्डिंग्स और सिटैक्स इनवेस्टमेंट ग्रुप के प्रस्ताव पर विचार करेगा।बैंक के अनुसार उसे ब्रिच से एक अपडेट प्रस्ताव मिला है,लेकिन बोर्ड ने इस प्रस्ताव के साथ आगे बढ़ने का फैसला नहीं किया है। उसके 1.2 अरब डॉलर के बाइंडिंग प्रस्ताव को स्थगति करने के बाद बैंक ने अपने कुल पूंजी का 60 फीसदी जुटाने का लक्ष्य रखा।यस बैंक ने शुक्रवार को अपनी पांच घंटे की लंबी बोर्ड बैठक के बाद कहा कि वह सिटैक्स होल्डिंग्स व सिटैक्स इन्वेस्टमेंट ग्रुफ के 50 करोड़ डॉलर के प्रस्ताव पर विचार करेगा|इसका फैसला अगली बोर्ड की बैठक में लिया जाएगा।