Arthgyani
होम > न्यूज > यस बैंक के ग्राहक दुसरे बैंकों से कर सकते हैं क्रेडिट कार्ड का भुगतान

यस बैंक के ग्राहक दुसरे बैंकों से कर सकते हैं क्रेडिट कार्ड का भुगतान

इन्टरनेट बैंकिंग,डिजिटल भुगतान में भी आई परेशानी

यस बैंक कर्ज में डूब चूका है। यस बैंक के ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यस बैंक के ग्राहक बैंक से कैश नहीं निकलवा पा रहे हैं। यस बैंक के कार्ड काम नहीं कर रहे हैं। विदेशों में घुमने गए और जो लोग वहां रह कर पढाई कर रहे हैं। उनको मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

इन सब के बीच यस बैंक के ग्राहकों को थोड़ी राहत मिली है। जिन लोगों को अपने कार्डों का भुगतान करना था उनके कार्डों के बकाया का भुगतान नहीं हो पा रहा था। यस बैंक ने अपने ग्राहकों को रहत दी है। यस बैंक ने क्रेडिट कार्ड का बिल भुगतान करने के लिए दुसरे बैंकों के खाते से करने का माध्यम दे दिया है। यस बैंक के ग्राहक अब आसानी से किसी भी बैंक खाते से क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान कर सकते हैं।

आईएमपीएस और एनईएफटी सेवाएँ हुई पूरी तरह बहाल

यस बैंक के ग्राहकों को नकदी का संकट भी झेलना पड़ा है। लोगों को नकदी नहीं मिल पा रही थी। रिज़र्व बैंक ने यस बैंक के कामकाज पर रोक लगा दी थी। जिसके चलते यस बैंक की सेवायें बाधित हुई ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रिज़र्व बैंक के रोक लगाने के बाद यस बैंक और यस बैंक के एटीएम के बाहर काफी भीड़ देखने को मिली।

ग्राहकों को नकदी के साथ-साथ इन्टरनेट बैंकिंग, डिजिटल भुगतान में भी परेशानी आई, ऑनलाइन भी लोग पैसों का लेन देन नहीं कर पा रहे थे। कहीं पेमेंट नहीं हो पा रही थी। कार्ड काम नहीं कर रहे थे। विदेशी सेवाओं पर भी असर पड़ा है। यस बैंक के नए प्रशासक प्रशांत कुमार ने कहा यस बैंक की सेवायें शनिवार तक खुल जायेंगी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा फिलहाल यस बैंक की आईएमपीएस और एनईएफटी सेवाएँ पूरी तरह बहाल कर दी गई हैं। यस बैंक के एटीएम भी पूरी तरह काम कर रहे हैं। ग्राहक राशी की तय सीमा के अनुसार पैसे निकाल सकते हैं। ग्राहकों की अब परेशानी कम हो सकती है।