Arthgyani
होम > न्यूज > यस बैंक के शेयरधारक 75 प्रतिशत शेयर नहीं बेच पायेंगे 3 साल तक

यस बैंक के शेयरधारक 75 प्रतिशत शेयर नहीं बेच पायेंगे 3 साल तक

यस बैंक के शेयरधारक 25 प्रतिशत से ज्यादा शेयर नहीं बेच सकते हैं।

यस बैंक दिवालिया हो चूका है। यस बैंक की सहायता के लिए एसबीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, और इसके आलावा बड़े उद्योगपति सामने आये हैं। ये सभी मिल कर यस बैंक के शेयर खरीदेंगे जिसके चलते यस बैंक की स्थिति में सुधार आएगा। यस बैंक रीस्ट्रक्चरिंग प्लान से जुडी अधिसूचना सरकार ने जारी कर दी है।

ब्रहस्पतिवार को केन्द्रीय केबिनेट की बैठक में इस प्लान को मंजूरी मिली थी। नए प्लान में यस बैंक के शेयरधारकों के लिए बहुत अहम् एलान शामिल है। इस प्लान के मुताबिक़ जिस भी निवेशक के पास यस बैंक के 100 से ज्यादा शेयर हैं। शेयरधारक 75 प्रतिशत शेयर 3 साल तक नहीं बेच पायेंगे।

25 प्रतिशत से ज्यादा नहीं बेच सकते शेयरधारक अपने शेयर 

यस बैंक के शेयरधारक 25 प्रतिशत से ज्यादा शेयर नहीं बेच सकते हैं। वो भी 3 आल तक, ये स्कीम पुराने और नए निवेशक दोनों पर लागू है। यस बैंक की ज्यादा पूंजी 6,200 करोड़ रूपये होगी। इसमें शेयरों का दाम 3,000 करोड़ रूपये का होगा। यस बैंक के नए बोर्ड का भी गठन किया जाएगा।

प्रशांत कुमार को यस बैंक का सीईओ और प्रबंधन निदेशक नियुक्त किया जाएगा। प्रशांत कुमार एसबीआई बैंक के पूर्व डिप्टी प्रबंधक निदेशक रह चुके हैं, फिलहाल प्रशांत कुमार एसबीआई बैंक में मुख्य निवेश अधिकारी के पद पर नियुक्त हैं। यस बैंक के बोर्ड गठन के लिए एसबीआई आई बैंक अपने दो अधिकारियों को निदेशक के तौर पर नामांकित करेगा। भारतीय रिज़र्व बैंक चाहे तो एक या उससे अधिक शख्स को निदेशक के रूप में नामांकित कर सकता है।