Arthgyani
होम > Draft Offer document – ड्राफ्ट ऑफर डॉक्यूमेंट

Draft Offer document – ड्राफ्ट ऑफर डॉक्यूमेंट

« Back to Glossary Index

ड्राफ्ट ऑफ़र दस्तावेज़ “का अर्थ है ड्राफ्ट चरण में ऑफ़र दस्तावेज़। ड्राफ्ट ऑफ़र दस्तावेज़ आरओसी / एसईएस के साथ ऑफ़र दस्तावेज़ के दाखिल होने से कम से कम 21 दिन पहले सेबी के साथ दायर किए जाते हैं। सेबी, ड्राफ्ट ऑफ़र में परिवर्तन को निर्दिष्ट कर सकता है, यदि कोई हो। दस्तावेज़ और जारीकर्ता या लीड मर्चेंट बैंकर आरओसी / एसई के साथ ऑफ़र दस्तावेज़ को दाखिल करने से पहले ड्राफ्ट ऑफ़र दस्तावेज़ में इस तरह के बदलाव करेंगे। ड्राफ्ट ऑफ़र दस्तावेज़ सार्वजनिक टिप्पणियों के लिए SEBI की वेबसाइट पर 21 दिनों किअवधि के लिए अप लब्ध है। सेबी के पास मसौदा प्रस्ताव दस्तावेज दाखिल करना।

पब्लिक इशू ऑफर डॉक्यूमेंट का मतलब होता है प्रॉस्पेक्टस जिसमे सारे कम्पनी किजानकारी छोटे से संदर्भ में होती है | क्योकी येह आम जनता तक जाता है ताकि वो लोग कम्पनी के स्टॉक्स को खरीद सके | तो उनके समझने के लियेया इससे कम से कम शब्दों में ज्यादा जानकारी देने किकोशिश किजाती है |

« Back to Glossary Index