Arthgyani
होम > न्यूज > उज्जवला योजना से गरीब परिवारों को मिला लाभ

उज्जवला योजना से गरीब परिवारों को मिला लाभ

उज्जवला योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री उज्जवला योजना ने शुक्रवार को एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। इस योजना का लाभ उठाने वाले लोगों की संख्या अब आठ करोड़ के पार चली गई है। अब लगभग घरों तक एलपीजी गैस कनेक्शन पहुंच गया है। इस योजना का उद्देश्य 2021  तक हर गरीब परिवारों तक गैस कनेक्शन पहुँच जायेगा । यानी सरकार अब अपने लक्ष्य के काफी करीब है।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हमने आठ करोड़ कनेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है। योजना तय समय से चल रही है। हमने जो वादा किया वो पूरा किया। नामुमकिन अब मुमकिन है।”

गरीबों परिवारों को मिला लाभ

उन्होंने कहा कि 1 मई, 2016 को लांच हुई इस योजना ने बहुत कम समय मे ही इतनी बड़ी उपलब्धी हासिल की है। उन्होंने कहा कि 2014 में एलपीजी कनेक्शन 55 फीसदी जनसंख्या के पास था जो अब 93 फीसदी जनसंख्या के पास है। 42 फीसदी गैस कनेक्शन अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को मुफ्त दिया गया। इस योजना के तहत हर दिन हजारों गरीबों को एलपीजी कनेक्शन दिया जाता है ।

एक झलक:

2014 में एलपीजी कनेक्शन 55 फीसदी जनसंख्या के पास था

अब 93 फीसदी जनसंख्या के पास है।

42 फीसदी गैस कनेक्शन अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को मुफ्त दिया गया।

इस योजना के तहत हर दिन 69,000 गरीबों को एलपीजी कनेक्शन जाता है ।