Arthgyani
होम > न्यूज > उद्योग मंत्री ने उद्यमियों पर किया कटाक्ष

उद्योग मंत्री ने उद्यमियों पर किया कटाक्ष

उद्योग संगठनों को हल्के में न लेने की हिदायत भी दी

सरकार और उद्यमियों के बीच मतभेद कई बार उभर कर सामने आते हैं|आर्थिक सुस्ती से भारतीय उद्योग जगत फिलहाल मुश्किल में नजर आ रहा है|बीते वर्ष ऑटो इंडस्ट्री के बिक्री संकट के बीच राहुल बजाज ने सरकार की आर्थिक नीतियों ने असहमति जताई थी|जबकि उस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऑटो उद्योग के बिक्री संकट के लिए ओला और उबर को जिम्मेदार ठहराया था| उद्योग जगत राहत चाहता है जबकि विभिन्न केंद्रीय मंत्री भारतीय अर्थव्यस्था पर भी किसी भी प्रकार की समस्या को मानने से इनकार करते हैं| इन्ही मतभेदों के बीच केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने कारोबारियों पर कटाक्ष किया है|

क्या कहा केंद्रीय मंत्री ने?

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कारोबारियों पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि,व्यापार, उद्योग तथा कारोबारी समुदाय तब कहां था, जब देश को उनकी जरूरत थी?पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने उद्योग जगत को वाणिज्य एवं उद्योग संगठनों को हल्के में न लेने की हिदायत भी दे दी। बता दें केंद्रीय मंत्री शनिवार को नयी दिल्ली में  एआईएमए के एक कार्यक्रम  को संबोधित कर रहे थे|उनकी इस टिप्पणी के बाद उद्योग जगत से भी प्रतिक्रिया आने के पूरे आसार  हैं|

संगठनों की बैठकों में सहभागिता पर टिप्पणी:

वाणिज्य एवं उद्योग संगठनों की बैठकों में उद्योगपतियों की अनुपस्थिति पर टिप्पणी करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, बिजनसमैन इन संगठनों के पास तभी पहुंचते हैं, जब वे किसी मुसीबत में फंसते हैं। कई बार उन्होंने देखा है कि सीआईआई, फिक्की तथा एसोचैम के कार्यक्रमों में केवल मौजूदा प्रेजिडेंट, कुछ पूर्व प्रेजिडेंट और कुछ अधिकारी ही मौजूद होते हैं। संबोधन के दौरान उन्होंने एआईएमए के अध्यक्ष संजय किर्लोस्कर एवं हर्ष पति सिंघानिया से आग्रह किया कि वे इस संदेश को अपने सभी सहकर्मियों तथा मित्रों तक पहुंचाएं|गोयल ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है कि जब आप मुसीबत में होंगे तभी उद्योग संगठनों के पास नहीं जाएंगे। ये ऐसे संगठन हैं, जिनका राष्ट्र के प्रति कर्तव्य है और वे राष्ट्रीय भूमिका निभाते हैं।