Arthgyani
होम > न्यूज > व्यापार समाचार > जिंदल स्टील (JSPL) ने अपने बिक्री व उत्पादन में की रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज

जिंदल स्टील (JSPL) ने अपने बिक्री व उत्पादन में की रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज

जिंदल स्टील की ओमान यूनिट ने भी किया रिकॉर्ड उत्पादन और सेल

जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड (JSPL) ने कल गुरुवार को अपने एक प्रेस रिलीज में कहा कि 31 दिसंबर, 2019 को समाप्त तिमाही में कच्चे इस्पात और संबंधित उत्पादों का उसका घरेलू उत्पादन 1.61 मिलियन टन (मीट्रिक टन) रहा, जो कि एक साल पहले की अवधि से 22 प्रतिशत अधिक है|ज्ञात हो कि JSPL ने अपने बयान में कहा कि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का कच्चा इस्पात उत्पादन 1.32 मिलियन टन रहा था|

अब तक का सबसे ज्यादा मासिक घरेलू उत्पादन

JSPL के अनुसार यह ‘कच्चे इस्पात और संबंधित उत्पादों का अब तक का सबसे अधिक त्रैमासिक घरेलू उत्पादन है| यह उपलब्धि प्राप्त करने में कंपनी के सभी यूनिटों के उत्पादन में निरंतरता और मजबूती का बहुत बड़ा हाथ रहा है| इसमें अंगुल यूनिट का विशेष उल्लेख करना बहुत ही महत्वपूर्ण है|’

मनी कंट्रोल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही के दौरान JSPL ने बिक्री में पिछले साल के तीमाही के 1.27 मिलियन टन के मुकाबले में लगभग 30 फीसदी की बढ़त दर्ज करते हुए 1.66 मिलियन टन दर्ज की| इस दौरान  JSPL  के निर्यात शिपमेंट भी बढ़कर 3 लाख मीट्रिक टन से अधिक हो गया|

ओमान के इसकी सहायक कंपनी JSIS-ओमान स्टील की बिक्री 27 प्रतिशत बढ़कर 0.572 मिलियन मीट्रिक टन और स्टील उत्पादन 10 प्रतिशत बढ़कर 0.502 मिलियन मीट्रिक टन हो गई|

अंगुल में जल्द आएगा कोल गैसीफिकेशन प्लांट  

JSPL के एमडी वी आर शर्मा ने कहा, ‘हम जनवरी 2020 के दौरान अंगुल में अपना DRI-CGP (कोल गैसीफिकेशन प्लांट) यूनिट शुरू करने जा रहे हैं और इसके साथ ही साथ हम उत्पाद और बिक्री में वृद्धि की उम्मीद भी कर रहे हैं|’

शर्मा ने आगे कहा कि देश की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं जैसे रेलवे, रक्षा, पेट्रोलियम, पाइपलाइन आदि क्षेत्रों के लिए से मांग में वृद्धि होने से JSPL के उत्पादन और बिक्री में निश्चित रूप से वृद्धि होगी| ये कंपनी के उत्पादन विस्तार में सहयोग करेंगी|

सरकार के राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन से कंपनी को उम्मीदें 

कंपनी MD वी आर शर्मा ने भारत सरकार के 102 लाख करोड़ के आधारभूत ढांचा विकास परियोजना की बात करते हुए कहा कि, ‘ अगर हम साल 2020 की शुरुआत की बात करें तो हम आने वाली संभावनाओं के बारे में काफी उत्साहित हैं, और विश्वास करते हैं कि आने वाली तिमाही और उसके बाद भी JSPL के लिए बेहतर होंगे| केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन के तहत 102 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाओं का अनावरण किया है, जिसे आने वाले पांच सालों में लागू किया जाना है|’

जानकारी के लिए बता दें कि सरकार के राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन में सबसे ज्यादा 25 लाख करोड़ रूपए का आवंटन उर्जा क्षेत्र के लिए किया गया है और JSPL उर्जा क्षेत्र की तेज़ी से बढती हुई कंपनी है, तो निश्चित रूप से कंपनी सरकार की इस परियोजना से काफी आशान्वित है|

वी आर शर्मा ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा कि अगले पांच साल इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में सरकार ने वृहत स्तर पर विकास करने की बात की है, इससे भी कंपनी को बहुत उम्मीदें हैं|

ज्ञात हो कि जिंदल स्टील और पॉवर लिमटेड का संचालन नविन जिंदल करते हैं, जो कंपनी के चेयरमैन भी हैं| इसके स्टील और उर्जा उत्पादन यूनिट देश के साथ विदेशों में भी अवस्थित है| उम्मीद है कि JSPL के उत्पादन और बिक्री बढ़ने से आज उसके शेयरों में भी उछाल आए|