Arthgyani
होम > न्यूज > मनप्पुरम फाइनेंस के शुद्ध लाभ में हुई 63% की बढ़ोत्तरी

मनप्पुरम फाइनेंस के शुद्ध लाभ में हुई 63% की बढ़ोत्तरी

अक्टूबर- दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का ग्रॉस NPA 0.58 फीसदी से घटकर 0.50 फीसदी पर आ गया

गोल्ड लोन के लिए भारतीय बाज़ार का एक बड़ा नाम मनप्पुरम फाइनेंस ने दिसंबर में समाप्त हुए तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में 63% की बढ़त दर्ज की है| इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 397.84 करोड़ रूपए रहा, जोकि साल 2018 के सामान अवधि में 244.09 करोड़ रुपए था| कंपनी के रिपोर्ट के अनुसार इस तिमाही के दौरान स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ 57.7% बढ़कर 332.42 करोड़ रुपए हो गया|

NPA में आई कमी

मूलतः केरल अवस्थित भारत की इस गोल्ड लोन कंपनी ने शेयर बाज़ार को दिए जानकारी में अक्टूबर- दिसंबर 2019 के तिमाही की रिपोर्ट प्रस्तुत की| कंपनी ने अपने जानकारी में बताया है कि उसके NPA (Non-Performing Assets) में अच्छी कमी हुई है| आलोच्य तिमाही में कंपनी का NPA 0.50% पर आ गया, जो कि 2018 के सामान अवधि में 0.58% था| इस दौरान शुद्ध NPA 0.22% से घटकर 0.12 फीसदी पर आ गया|

असेट अंडर मैनेजमेंट में हुई 35.62% की बढ़ोत्तरी

गोल्ड लोन फाइनेंस का व्यापार करने वाली इस कंपनी के असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में लगभग 36 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई और यह 24,099.95 करोड़ रुपए पर पहुंच गई| गोल्ड लोन का AUM 9.69 फीसदी बढ़कर 16,245.26 करोड़ रुपए का हो गया|

कंसॉलिडेटेड संचालन आय में हुई 29% से ज्यादा वृद्धि

शेयर बाज़ार को उपलब्ध कराए गए रिपोर्ट में कंपनी ने बताया है कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी के कंसॉलिडेटेड संचालन आय 29 फीसदी से अधिक बढ़कर 1,399.02 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है|

विदित हो कि विगत कुछ दिनों में भारतीय बैंकों के तिमाही रिपोर्ट आए हैं, जिनको देख कर लगता है जैसे भारतीय बैंक अपने बुरे दिनों से बाहर निकल रहे हैं और फिर से प्रगति के राह पर हैं| अभी भी बैंकों के NPA की उच्च दर चिंता के विषय बने हुए हैं, मगर खुशखबरी यह है कि ज्यादातर बैंकों के NPA में कमी देखि जा रही है| मनप्पुरम फाइनेंस के NPA में भी कमी आना अच्छा संकेत हैं, हालांकि मनप्पुरम फाइनेंस, गोल्ड लोन के रूप में ज्यादातर कारोबार करता है, उस स्थिति में कंपनी के NPA का 0.50% पर होना भी सोचनीय है| वहीं गोल्ड लोन के AUM में बढ़ोतरी बता रही है कि लोगों के लोन भुगतान की क्षमता प्रभावित हुई है|