Arthgyani
होम > न्यूज > अर्थव्यवस्था समाचार > कहां और कैसे खर्च हो रहा Aatmnirbhar Bharat Package का 20 लाख करोड़, देखें पूरा लेखा-जोखा

कहां और कैसे खर्च हो रहा Aatmnirbhar Bharat Package का 20 लाख करोड़, देखें पूरा लेखा-जोखा

वित्त मंत्रालय ने Aatmnirbhar Bharat Package का पूरा लेखा जोखा पेश किया है।

कोरोना महामारी के चलते देश की अर्थव्यवस्था बेपटरी हो गई है। ऐसे में इस महामारी से निपटने के लिए और अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने कई उपाय किए हैं। वहीं, इन उपायों में एक है आत्‍मनिर्भर भारत पैकेज (Aatmnirbhar Bharat Package)। इस पैकेज को लेकर कहा गया था कि यह हमारे देश की GDP के 10% के बराबर है। दिलचस्प बात ये है कि इतने बड़े पैकेज का इतना पैसा कैसे और कहां खर्च किया जाएगा। इसे लेकर शुरूवात से ही इसकी जानकारी लोगों द्वारा मांगी जा रही थी। जिसको ध्यान में रखते हुए अब वित्त मंत्रालय ने Aatmnirbhar Bharat Package का पूरा लेखा जोखा पेश किया है।

देखें पूरी जानकारी कहां खर्च हो रहा Aatmnirbhar Bharat Package का पैसा

नाबार्ड दिए गए 30,000 करोड़ रुपए

Aatmnirbhar Bharat Package से नाबार्ड के जरिए 30,000 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आपातकालीन कार्यशील पूंजी राशि किसानों के लिए दी गई है। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक 28 अगस्‍त 2020 तक 25,000 करोड़ रुपए का वितरण किया जा चुका है। साथ ही विशेष लिक्विडिटी सुविधा (SLF) के तहत 5000 करोड़ रुपए की शेष राशि छोटी NBFC और NBFC-MFI के लिए RBI द्वारा नाबार्ड को आवंटित की गई।

MSME को दिए 45,000 करोड़ रुपए

केंद्र सरकार द्वारा इस पैकेज के तहत MSME को 45,000 करोड़ रुपए की आंशिक ऋण गारंटी योजना 2.0 को दिए हैं। वित्त मंत्रालय के बयान के मुताबिक 28 अगस्‍त 2020 तक बैंकों ने 25,055.5 करोड़ रुपए के पोर्टफोलियो की खरीद को मंजूरी दे दी है। साथ ही बाकि 4,367 करोड़ रुपए के लिए अप्रूवल की प्रक्रिया चल रही है।

NBFC, HFC और MFI को दिए 30,000 करोड़ रूपए

NBFC, HFC और MFI के लिए 30,000 करोड़ रुपए की स्पेशल लिक्विडिटी स्कीम ने भी एक शानदार शुरूवात की है। इस योजना को लागू करने के लिए एसबीआईकैप को एक एसपीवी स्थापित करने का जिम्‍मा सौंपा गया था। यह योजना 1 जुलाई, 2020 को जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से शुरू की गई थी।

37 अन्य प्रस्तावों को दिए 10590 करोड़ रुपए

वित्त मंत्रालय द्वारा हाल ही में दी गई जानकारी के मुताबिक 11 सितंबर 2020 तक 37 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है, जिनमें 10590 करोड़ रुपए की राशि शामिल है। साथ ही 783.5 करोड़ रुपए के वित्तपोषण के लिए 6 आवेदन अभी अप्रूवल के लिए प्रक्रिया मे हैं।