Arthgyani
होम > न्यूज > बैंक ऑफ बडौदा के शेयरों में हुई बढ़ोतरी, डिजिटल ट्रांजैक्शन किया फ्री

बैंक ऑफ बडौदा के शेयरों में हुई बढ़ोतरी, डिजिटल ट्रांजैक्शन किया फ्री

दोपहर बाद के सेशन में इसकी तेजी 8 पर्सेंट से ज्यादा हो गई है।

डिजिटल ट्रांजैक्शन पर लिए गए बैंक ऑफ बड़ौदा के फैसले का असर उसके शेयरों पर दिखाई दे रहा है। शेयर काफी बढ़त के साथ ट्रएड कर रहे हैं।कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए लोग घरों से कम बाहर निकल रहे हैं और डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा दिया जा रहा है। लोगों को डिजिटल ट्रांजैक्शन करने में आर्थिक भार न पड़े, इसके लिए सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे बड़े बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने आने वाले तीन महीने के लिए डिजिटल लेन-देन से सभी तरह के शुल्क हटाने की घोषणा की है।

बैंक के इस फैसले का असर बैंक शएयरों पर देखने को मिल रहा है। शुरुआती ट्रेड में बैंक के शेयर करीब 2 पर्सेंट तेजी पर देखे गए थे और दोपहर बाद के सेशन में इसकी तेजी 8 पर्सेंट से ज्यादा हो गई है। दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर बीएसई पर बैंक का शेयर 8.22 पर्सेंट की तेजी के साथ 66.25 रुपये पर ट्रेड करता देखा गया।

ग्राहक अधिक से अधिक डिजिटल लेनदेन को अपनाए

बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यकारी निदेशक विक्रमादित्य सिंह खिंची ने एक बयान जारी कर बताया कि यह फैसला इसलिए किया गया है ताकि ग्राहक अधिक से अधिक डिजिटल लेनदेन को अपनाए। उन्हें बैंक शाखा में नहीं जाना पड़े और दूरस्थ रह कर ही सभी तरह की बैंकिंग सेवाओं का लाभ लिया जा सके।

इसके साथ ही बैंक ने अपना नया टीवी कामर्शल खुशियों का रिमोट कंट्रोल भी जारी किया है, जिसमें बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु ने बैंक की ब्रैंड ऐंबैसडर के रूप में काम किया है।