Arthgyani
होम > न्यूज > BYJU'S दुनिया का सबसे अधिक वैल्यू वाला Ed-Tech कंपनी

WhiteHat Jr Acquisition: $300 Million – Education Technology Era के लिए Intelligent Mind तैयार करने का सौदा

BYJU'S-WhiteHat Jr Acquisition: 300 Million डॉलर के खरीद-बिक्री से ज्यादा Education Technology Era के लिए Intelligent Mind तैयार करने का सौदा

Edu-Tech की बड़ी कंपनी ‘Think & Learn’ ने 300 Million Dollar (₹2,246 Crore) के ऑल-कैश डील में Mumbai Based Start-up ‘WhiteHat Jr’ का अधिग्रहण किया है। WhiteHat Jr का यह Acquisition ‘Think & Learn’ के ‘BYJU’S- The Learning App‘ के साथ किया गया है।

इस अधिग्रहण के साथ ही BYJU’S का तेजी से बढ़ते Coding Training के क्षेत्र में एंट्री हो गई। जिसका टारगेट हाई स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट्स तक अच्छी पैठ जमाना होगा।

Coding Education की जरूरत कितना महत्वपूर्ण?

दुनिया भर में Industrial Revolution के दौरान 5% से भी कम स्कूलों के सिलेबस में Mathematics को जोड़ा गया। जब तक स्कूलों ने गणित को पाठ्यक्रम में जोड़ा तब तक बेरोज़गारी बहुत भयावह हो चुकी थी। आज Computer Technology एरा में 1% से कम स्कूल Early Child Education में बच्चों को कोडिंग सिखाते हैं। जिस कारण देश में बच्चों के स्किल सेट और Tech World की जरूरतों के बीच एक बड़ा अंतर हो जाता है। MicroSoft के Founder Bill Gates ने भी अपने कई आर्टिकल्स और interview में कहा है कि आने वाला समय Coding का है। WhiteHat Jr इस नई दुनिया के लिए 6-21 वर्ष के बच्चों को तैयार करता है। देश का पहला Coding Edu-Tech Platform व्हाइटहैट जूनियर बच्चों को Animation और Apps बनाने के लिए Coding पढ़ाती है। बच्चे इसमें अपने Logic, Structure, Sequence और Algorithmic एप्रोच का विकास करते हैं।

BYJU’S ने WhiteHat Jr के साथ सबसे बड़े Acquisition में क्या देखा?

2018 में शुरू की गई WhiteHat Jr ने महज 16 महीनों में USA Market में अपनी बिजनेस स्टार्ट कर देती है।  व्हाइटहैट जूनियर ने हाल ही में Canada, United Kingdom, Australia और New Zealand जैसी global market में Expansion Planning करती है। फिर फरवरी 2020 में US Market में मौजूदगी दर्ज कर लेती है। US Market में पहुंचना मुंबई स्थित व्हाइटहैट जूनियर का Global Market में बहुत बड़ा छलांग था। इसके अलावा देश में विकास दर भी BYJU’S का ध्यान खींचने में सफल रहा। फरवरी 2020 से देश में WhiteHat Jr का 100 प्रतिशत (महीने-दर-महीने) से अधिक विकास दर रहा।

बतौर Byju Raveendran (CEO, BYJU) “Future Skills के साथ बच्चों को Empower करना हमारे vision का हिस्सा रहा है। कोडिंग इस में अच्छी तरह से फिट बैठता है। व्हाइटहैट जूनियर (WhiteHat Jr) की कोडिंग उत्पाद क्षमताओं (Coding Product Capabilities) की हमारे Pedagogy (शिक्षा शास्त्र) , विशेषज्ञता (Expertise) और Scale के साथ कॉम्बिनेशन स्कूली छात्रों के लिए इस Learning Platform को पहुंचाने में मदद करेगी।”

क्यों महत्वपूर्ण है BYJU’S- WhiteHat Jr का Acquisition?

Education Technology Sector की दो सबसे बड़ी कंपनी का साथ होना Future World के लिए सही साबित होगा। यह न्यू मार्केट डिमांड को पूरा करने के लिए Technology Platform और Product Innovation में टीचर बेस का विस्तार करते हुए महत्वपूर्ण निवेश साबित होगा। व्हाइटहैट जूनियर और बायजू का यह अधिग्रहण अपने निवेशकों को एक स्ट्रॉन्ग एग्जिट दे सकती है। Mumbai बेस्ड स्टार्टअप WhiteHat Jr ने बेंगलुरु बेस्ड Owl Ventures, Omidyar Network तथा Nexus Venture Partners से 2019 के अंत तक जुटाते हुए अपने Seed Funding और ‘Series A’ राउंड में $11 मिलियन से अधिक की राशि जुटा ली।

यह अधिग्रहण अब बायजू (BYJU’S) को Global Edu-Tech sector में K-12 सेगमेंट में एक शीर्ष कंपनी बनने का नया चैप्टर लिख सकती है।

WhiteHat Jr: Founder Karan Bajaj ने क्या कहा?

Technology आज Human Contact के सेंटर में है और हमने इसी पर इनोवेटिव आइडिया अप्लाई किया। जिसके कारण हमने एक ऐसी Coding Curriculum बनाने की सोची जिससे स्टूडेंट्स और टीचर्स के बीच लाइव-कनेक्टिविटी हो सके। यह पहले कभी नहीं हुआ था। BYJU’S जैसी दूरदर्शी कंपनी (Visionary Company) के साथ Integration करना हमारे इस आइडिया को नई ऊँचाइयों पर ले जाने में मदद करेगा। साथ ही वैश्विक स्तर पर बच्चों को उल्लेखनीय रचनात्मक क्षमता (Remarkable Creative Skills) को दिलाने में मदद करेगा।

BYJU का अबतक का सबसे बड़ा Acquisition है

BYJU’S द्वारा WhiteHat Jr का खरीदना (BYJU Aquires WhiteHat Jr) बायजू का पांचवां और सबसे बड़ा एक्वीजीशन डील है। इससे पहले BYJU ने जनवरी 2019 में एक US की Educational Games बनाने वाली कंपनी ‘OSMO’ को एक्वायर किया था। जिसके लिए उसने 120 मिलियन डॉलर का भुगतान किया था। तब उस डील को बेंगलुरु स्थित BYJU’S द्वारा International Market में  मजबूत एक्सपेंशन प्लान का हिस्सा माना गया था। OSMO का अधिग्रहण करने से पहले भी BYJU’S ने Math Adventures, Tutor Vista और Vidyarth जैसी Edu-tech फर्म का अधिग्रहण किया था।

WhiteHat Jr: Edu-Tech Start-up से देश की दूसरी सबसे बड़ी Ed-Tech Company बनने का सफर

WhiteHat Jr डिस्कवरी नेटवर्क इंडिया (Discovery Networks) के पूर्व CEO करण बजाज (Karan Bajaj) द्वारा 2018 में शुरू किया गया। जो K-12 सेगमेंट में काम करते हुए छात्रों को Coding सिखाता है और कोडिंग के मूल सिद्धांतों का उपयोग करके Commercial Ready Games, Animation और Apps बनाने में उनकी मदद करता है। देश का तेजी से बढ़ता Startup कंपनी WHITEHAT Jr ने भारत में पहली बार ‘कोडिंग पाठ्यक्रम’ विकसित किया। यह Curriculum Product Creation पर फोकस्ड है और Live Interactive Online Classes के द्वारा 6-18 वर्ष के बच्चों को Coding Training देती है। नवंबर 2018 में स्थापित यह Edu-Tech Start-up बच्चों के लिए Computer coding में Beginner, Intermediate, Advanced और Professional लेवल के Coding Course प्रोवाइड कराती है। महज 22 महीनों में WhiteHat Jr $150 मिलियन की राजस्व दर के साथ भारत की दूसरी सबसे बड़ी एड-टेक कंपनी बन गई है।

BYJU’S दुनिया का सबसे अधिक वैल्यू वाला Ed-Tech कंपनी

BYJU’S ‘Think & Learn Private Ltd’ का कॉमन ब्रांड है जो एक इंडियन एजुकेशन टेक्नोलॉजी तथा ऑनलाइन ट्यूटर प्लेटफॉर्म है। इसकी स्थापना Byju Raveendran ने साल 2011 में बेंगलुरू में की थी। मार्च 2019 में 5.4 बिलियन डॉलर (₹38,500 करोड़) वेल्यू के साथ यह ‘World’s most valued edtech company’ बना। 9000 से अधिक कर्मचारियों के साथ चलने वाले इस कंपनी का वर्तमान राजस्व 5,200 मिलियन रुपए है। इससे पहले BYJU’S ने मई 2020 में ही FY 2020 के लिए 2800 करोड़ रुपए का राजस्व होने का दावा किया था।

BYJU App पर फिलहाल एक साथ 64 मिलियन छात्र पढ़ रहे हैं। इसके अलावा 4.2 मिलियन Annual Paid Subscription और 85% की Annual Renewal Rate है।

WhiteHat Jr ने जिस गति से Online Coding Education Sector में खुद को एस्टेब्लिश किया वह क़ाबिले तारीफ है। Karan Bajaj ने बतौर संस्थापक अपनी विजन से कोडिंग प्रोग्राम को बनाने में अपनी टीम का साथ दिया। इसी का नतीजा है कि बच्चों द्वारा प्रोग्राम को पसंद किया जा रहा है। कंपनी ने बहुत कम वक्त में भारत और अमेरिका में अभूतपूर्व विकास दर हासिल की है।

ऐसे में देश के सबसे बड़े Learning Tech Company ‘BYJU’ के साथ यह Acquisition डील न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में New Education Technology Sector में एक Revolution साबित होगा।