Arthgyani
होम > न्यूज > How to buy Detel India Electric Bike

20000 रुपए में मिलेगी दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, इस तरह करें ऑनलाइन बुकिंग

Detel India एक स्टार्टअप कंपनी है। भारतीय बाजार में सबसे सस्‍ती इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्‍च करने से पहले कंपनी सबसे सस्‍ता फीचर फोन मात्र 299 रुपए और LED टीवी को मात्र 3999 रूपए में लॉन्च कर चुकी है।

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है। जिसके चलते आए दिन एक से बढ़कर एक फीचर वाले इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में देखने को मिल रहे हैं। दिलचस्‍प बात ये है कि इलेक्ट्रिक वाहनों को बनाने में जहां बड़ी-बड़ी कंपनियां आगे आ रही हैं। वहीं इस सेगमेंट में स्टार्ट-अप कंपनियां भी तेजी से मुखर हो रही हैं। ऐसा ही कुछ लगातार बाजार में देखने को मिल रहा है। बता दें, Detel India ने भारतीय बाजार में अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को लॉन्‍च कर दिया है।

Detel India एक स्टार्टअप कंपनी है। जिसने भारतीय बाजार में अपनी सबसे सस्‍ती इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्‍च कर द‍िया है।

स्टार्टअप कंपनी ने लॉन्‍च की सबसे सस्‍ती इलेक्ट्रिक बाइक

Detel India एक स्टार्टअप कंपनी है। भारतीय बाजार में सबसे सस्‍ती इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्‍च करने से पहले कंपनी सबसे सस्‍ता फीचर फोन मात्र 299 रुपए और LED टीवी को मात्र 3999 रूपए में लॉन्च कर चुकी है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्‍ट्र‍िक बाइक न केवल खरीदने में सस्ती है, बल्कि इसको चलाने में भी बेहद कम खर्च आएगा।

इस सस्‍ती इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर कपंनी का दावा है कि इसके सफर में केवल 20 पैसे प्रति किलोमीटर का खर्च आएगा।

जानें क्‍या है Detel India की इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत

Detel India की इस इलेक्ट्रिक बाइक का नाम Detel Easy है। जिसकी कीमत सिर्फ 19,999 रुपए है। अपनी इस सस्‍ती इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर कपंनी का दावा है कि इसके सफर में केवल 20 पैसे प्रति किलोमीटर का खर्च आएगा। यदि आप इसको खरीदना चाहते हैं तो सीधे Detel India की वेबसाइट में जाकर इसकी बुकिंग और खरीद सकते हैं।

Detel Easy को एक बार फुल चार्ज करने पर 60 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

Detel Easy के यह फीचर बनाते हैं उसको बेहद खास

इलेक्ट्रिक बाइक Detel Easy 6-पाइप कंट्रोल 250W इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। जिसे 48V 12A LifePO4 बैटरी के साथ लगाया गया है। इस बैटरी को 7 से 8 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। एक बार फुल चार्ज होने के पर इसको 60 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इस इलेक्‍ट्रिक बाइक की  प स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, एडवांस ड्रम ब्रेक्‍स के जरिए सेफ्टी का भी पूरी ख्‍याल रखा गया है।  कंपनी ने Detel Easy को तीन रंगों में पेश किया है। जिसमें जेट ब्लैक, पर्ल वाइट और मेटैलिक रेड शामिल है।

DetelEv Red

इलेक्ट्रिक बाइक Detel Easy चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।

Detel Easy को चलाने के लिए नहीं चाहिए होगा लाइसेंस

इलेक्ट्रिक बाइक Detel Easy चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं है। ना ही इस इलेक्ट्रिक बाइक के लिए रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की जरूरत है। यदि इस इलेक्‍ट्र‍िक बाइक को आप खरीदते हैं तो कंपनी अपने कस्‍टमर की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए उसे एक हेलमेट अपनी तरफ से फ्री दे रही है।

इन 5 स्‍टेप्‍स से Detel Easy को कर सकते हैं ऑनलाइन बुक

1. Detel Easy को ऑनलाइन बुक करने और खरीदने के लिए आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट https://detel-india.com/ में जाना होगा।

Detel Easy

2. वेबसाइट का पेज खुलते ही आपको Detel India के सारे प्रोडक्‍ट नजर आएंगे। जिसमें आपको Detel EV पर आपको कल्‍कि करना होगा।

Detel Easy

3. Detel EV के खुलते ही आपके सामने इलेक्‍ट्र‍िक बाइक की सारी जानकारी सामने आ जाएगी। साथ ऑनलाइन खरीदने का ऑप्‍शन भी दिखेगा।

Detel Easy

4. Detel Easy की ऑनलाइन बुकिंग के लिए आपको अपना पिनकोड डालकर Availability चैक करनी होगी। इसके बाद ADD TO CART बटन को दबाना होगा।

Detel Easy

5. ADD TO CART के बाद आपको अपनी पूरी डीटेल भरनी पड़ेगी, जिसके बाद आपकी इलेक्‍ट्र‍िक बाइक बुक हो जाएगी।