Consumer Company Shares: इन कंज्यूमर कंपनियों के शेयर में निवेश बनाएगा आपको धनवान
क्यों "Credit Suisse" डाबर और इमामी जैसी कंज्यूमर कंपनियों के शेयर पर भरोसा कर रही है?
Financial Services देने वाली कंपनी Credit Suisse ने निवेश के लिए कंज्यूमर कंपनियों के शेयर में Dabur India, Godrej Consumer, Hindustan Unilever और Emami को बेहतर बताया है। कंपनी ने कहा कि हेल्थकेयर (Healthcare) कैटेगरी में मौजूदगी की वजह से इन्हें Corona Pandemic के बाद बाजारी माहौल में काफी फायदा मिलेगा। आइए जानते हैं इन कंज्यूमर कंपनियों के शेयर पर Credit Suisse क्यों कर रही है भरोसा।
Dabar India Ltd के कंज्यूमर कंपनियों के शेयर की शानदार प्रदर्शन जारी रहने की उम्मीद
डाबर कंपनी को Healthcare और पर्सनल केयर (Personal care) में नए प्रोडक्ट्स से मिड-टर्म में फायदा मिलेगा। डाबर कंपनी कामकाज के तरीके बदल रही है। इसके बाद Dabur India समय के हिसाब से अग्रेसिव और रिस्क फैक्टर्स वाले निर्णय लेना चाहती है।
सितंबर-फरवरी 2021 का समय डाबर के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस दौरान डाबर, च्वयनप्राश और हनी बिजनेस में कुछ नया कर सकती है।
कंपनी का अबतक प्रदर्शन बेहतर रहा है जिसके जारी रहने की उम्मीद है। हेल्थकेयर पोर्टफोलियो में Long-Term Growth देखते हुए Dabur Shares के टार्गेट प्राइस को बढ़ाया गया है।
Godrej Consumer: कंपनी लगातार बढ़िया बिजनेस कर रही है
गोदरेज कंपनी अगस्त में ही अपने Home Insecticides सेगमेंट में फोकस रहने का ऐलान कर चुकी है। जिससे Godrej को पर्सनल केयर सेगमेंट में रिकवरी का लाभ मिलेगा। इसके अलावा Godrej Consumer का अफ्रीकी कारोबार भी बेहतर प्रदर्शन दे रहा है। गोदरेज का Hand-Wash बिजनेस स्ट्रॉन्ग ग्रोथ दिखा रहा है। जिसका फायदा कंज्यूमर शेयर्स में जरूर मिलेगा। डाबर जैसी कंज्यूमर कंपनियों के शेयर का टार्गेट प्राइस 830 रुपए रखा गया है।
Emami: प्रोडक्ट्स की बढ़ती मांग के अनुसार कंपनी की सेल्स ग्रोथ 5 से 9 फीसदी रहने की उम्मीद
इमामी कंपनी को हेल्थेयर प्रोडक्ट्स (Healthcare Products) की बढ़ती डिमांड और पर्सनल केयर में रिकवरी से फायदा मिलेगा। कंपनी की सेल्स ग्रोथ 5 से 9 फीसदी रहने की उम्मीद की जा रही है। इमामी अब हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स पर फोकस कर रही है। थोड़े ही दिनों में Immunity Booster के साथ ही आयुर्वेदिक और Germs protection products भी लॉन्च कर रही है। इमामी कंज्यूमर कंपनियों के शेयर का टार्गेट प्राइस 460 रुपए रखा गया है।
Hindustan Unilever: कई बिजनेस सेग्मेंट बेहतर
Personal care business में धीरे-धीरे रिकवरी आ रही है। जिसका सीधा फायदा कंपनी को मिलेगा। हिंदुस्तान यूनिलीवर के कंज्यूमर कंपनियों के शेयर की बात करें तो साबुन सेगमेंट का प्रदर्शन बहुत बढ़िया रहा है। Lifebuoy Soap की हेल्थ सोप के रूप में अच्छी ब्रांडिंग है। वहीं HUL के Health food और beverage बिजनेस की अच्छी ग्रोथ बरकरार रहने का अनुमान है। हालांकि FY 2021 में कंपनी के मुनाफे के अनुमान में 2 फीसदी की कमी है। इसकी वजह छोटी अवधि में मार्जिन को लेकर दिक्कत दिख रही है।
पर्सनल फाइनेंस और शेयर बाजार के रेगुलर अपडेट्स के लिए Arthgyani.in से जुडे रहे।