Arthgyani
होम > न्यूज > कोरोना वायरस के कारण सोने में दिखी तेजी

कोरोना वायरस के कारण सोने में दिखी तेजी

सोना 560 रूपये की बढ़त के साथ 44,718 रूपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।

कोरोना वायरस के डर से बाजार बहुत नरम हो गए हैं। कच्चे तेल में भारी गिरावट आ गई है। निवेशक शेयर बाजार में पैसा लगाने से कतरा रहे हैं। निवेशक सुरक्षित रास्ता तलाश कर रहे हैं। निवेशक ऐसे शेयरों में निवेश कर रहे हैं। जिन शेयरों में खतरा कम हैं। निवेशक कच्चे तेल को छोड़ कर सोने मे ज्यादा निवेश कर रहे हैं। सोमवार को सोने में 1 प्रतिशत की बढ़त हुई है।

सोमवार सुबह सोने में एमसीएक्स गोल्ड अप्रैल वायदा बाजार में सोने में 1.27 प्रतिशत या 560 रूपये की बढ़त के साथ 44,718 रूपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। इसी बीच चांदी में गिरावट देखने को मिली है। चांदी में सोमवार की सुबह शुरूआती कारोबार में 0.09 प्रतिशत या 44 रूपये की गिरावट के साथ 46,925 रूपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

निवेशकों को सोने का निवेश लग रहा सुरक्षित

विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस के दुनिया भर में डर का माहौल बना हुआ है। कोरोना का असर और देशों में भी देखा गया है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटी के प्रमुख हरेश वी ने कहा कोरोना वायरस के असर से दुनियाभर की अर्थव्यवस्था पर और भी ज्यादा असर देखने को मिल सकता है।  कोरोना वायरस के कारण सोने में निवेश करने वाले निवेशकों की तादाद बड़ी है।  निवेशक सोने में निवेश को सुरक्षित मान रहे है।

विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस को नियंत्रित नहीं किया गया तो अंतराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम और भी बढ़ सकते हैं। ऋद्धि सिद्धि बुलियंस लिमिटेड के निदेशक, पृथ्वीराज कोठारी ने कहा लोग सोने में ज्यादा निवेश कर रहे हैं। फिलहाल बाजार के रुझान को देखते हुए निवेशकों को सोना काभी भा रहा है। विदेशी नजारों में भी सोने में उछाल देखने को मिल रहा है। सोना 1.5 प्रतिशत के उछाल के साथ 1699.20 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया है।