Arthgyani
होम > न्यूज > कोरोना वायरस: होली पर चीन का सामान नहीं खरीद रहे व्यापारी

कोरोना वायरस: होली पर चीन का सामान नहीं खरीद रहे व्यापारी

कोरोना वायरस के कारण होली पर बाजारों में सुस्ती बनी हुई है।

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को खौफ की जद में रखा है। कोरोना का असर व्यापारों पर, शेयर बाजारों पर, यातायात पर पढ़ा है। कोरोना वायरस के कारण बाजारों में सुस्ती बनी हुई है। भारत में होली के अवसर पर भी बाजारों में कुछ ख़ास रौनक देखने को नहीं मिल रही है। कोरोना वायरस के कारण व्यपारी संगठन होली के अवसर पर चीन का समाना खरीदने से इनकार कर रहे हैं।

होली के अवसर पर चाइना से करीब 3000 करोड़ रूपये का सामान निर्यात होता है। लेकिन अब की बार कोरोना वायरस के कारण व्यापारी सामान खरीदने से बच रहे हैं। कैट के महासचिव प्रवीन खंडेलवाल ने कहा की होली का चीनी सामान लगभग 500 करोड़ का दिल्ली,बेंगलुरु और चेन्नई आयतकों के पास पड़ा हुआ है लेकिन व्यापारी खरीदने के लिए पहुँच रहे हैं।

चीन से आने वाले यात्रिओं की हो रही है जांच 

कोरोना वायरस के डर इस कदर फ़ैल गया है। भारतीय व्यापारी चीन का सामान खरीदने से कतरा रहे हैं। होली जैसे त्योहार पर जम कर चीनी सामान की खरीददारी होती थी। अब की बार चीन के कोरोना वायरस के कारण भारतीय बाजारों में चीन का सामान नाम मात्र ही देखने को मिलेगा।

कोरोना वायरस के एक दो केस भारत में भी मिले हैं। जिससे भारत की जनता में और डर पैदा हो गया है। कोरोना वायरस को ले कर लोग काफी सावधानियां बरत रहे हैं। विदेशों से आने वाली ख़ास कर चीन से आने वाली फ्लाइट में आ रहे यात्रियों की एअरपोर्ट पर अच्छे से जांच की जा रही है।