Arthgyani
होम > न्यूज > कोरोना वायरस का इलाज एंटी HIV दवा से संभव

कोरोना वायरस का इलाज एंटी HIV दवा से संभव

इस्तेमाल होने वाली दवा Lopinavir और Ritonavir

कोरोना का असर पूरी दुनिया में फ़ैल चूका है। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे में डॉक्टर को को इलाज समझ नहीं आ रहा है। कोरोना वायरस के लिए किस दवाई का इस्तेमाल किया जाए। कोरोना वायरस का कोई स्थाई इलाज नहीं मिल रहा है। डॉक्टर्स को इलाज करने में परेशानी हो रही है।

कोरोना वायरस के ईलाज के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। लेकिन कोरोना के लिए कोई ख़ास दवा तैयार नहीं हो पायी है। लेकिन इन सब एक्सपेरिमेंट के चलते कोरोना वायरस के मरीजो के इलाज के दौरान ये बात सामने आई है। HIV के ईलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा Lopinavir और Ritonavir कोरोना के मरीजों के लिए कारगर साबित हो रही हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने फर्मा कंपनियों को इन दोनों दवाओं का प्रोडक्शन बढ़ाने का निर्देश दिया है।

दवा कंपनियों को HIV दवाओं का स्टॉक बढाने का दिया निर्देश 

बीते दिनों बुधवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा कंपनियों के साथ लम्बी बैठक की। इस बैठक में सिपला, माईलन, ऑरोबिंदो और अन्य कंपनिया भी शामिल हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन सभी दवा कंपनियों को एंटी HIV दवाओं का स्टॉक बढाने को कहा है। HIV एंटी दवा लोपिनाविर और रिटोनाविर दवाएं HIV को स्वस्थ कोशिकाओं में घुसने से रोकती हैं। भारत इन HIV दवाओं का निर्यात अफ्रीकी देशों में करता है।

ईटी के रिपोर्ट के अनुसार सभी कंपनियों को HIV की दवा का प्रोडक्शन बढ़ाने को कहा गया है। मंत्रालय ने इन दवाओं के एक्सपोर्ट पर कोई पाबंदी नहीं लगाई है। इटली से भारत आये दम्पति के इलाज में लोपिनाविर और रिटोनाविर दोनों दवाओं को मिला कर इसका इस्तेमाल किया गया है। यह दंपति जयपुर में कोरोना से संकर्मित पाया गया था।

उसके बाद इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के डीजी डॉक्टर बलराम भार्गव ने बताया हमने दंपति की सहमति ले कर इस HIV एंटी दवा का इस्तेमाल किया इस दवा का असर दिखा अब मरीज की हालत बिलकुल स्वस्थ है।ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने आईसीएमआर को इस बात की अनुमति दे दी है कि कोरोना वायरस के इलाज़ में एंटी HIV का इस्तेमाल किया जा सकता है।