Arthgyani
होम > न्यूज > आयुष्मान योजना के तहत होगा कोरोना का मुफ्त टेस्ट और इलाज

आयुष्मान योजना के तहत होगा कोरोना का मुफ्त टेस्ट और इलाज

कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी तरह के कोई प्रारंभिक लक्षण दिखाई दें तो अस्पतालों में संपर्क करें: NHA

भारत सरकार ने कोरोना वायरस से लड़ने के प्रति पूरी प्रतिबद्धता दिखाते हुए आम लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी तरह के कोई प्रारंभिक लक्षण दिखाई दें तो वे अस्पतालों में संपर्क करें| अस्पतालों में बीमारियों से लड़ने के लिए सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध है| कोरोना वायरस के लक्षणों का इलाज बिलकुल मुफ्त व तत्काल किया जाएगा| इसके लिए जो लोग भारत सरकार के आयुष्मान भारत-पीएम जन आरोग्य योजना (PMJAY) से जुड़े हुए हैं, उनको इसी योजना के तहत सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी|

5 लाख तक होता है मुफ्त इलाज 

ज्ञात हो कि आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक 10 करोड़ से ज्यादा परिवारों को शामिल किया जा चूका है| इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने पर 5 लाख तक का इलाज बिलकुल मुफ्त में प्रदान किया जाता है| हालांकि कोरोना वायरस को ऑफिशियली आयुष्मान भारत-पीएम जन आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत कवर नहीं किया गया है|

जरुरत पड़ने पर प्राइवेट अस्पतालों में भी होगा इलाज:

नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) के शीर्ष अधिकारी इंदु भूषण के अनुसार अगर आवश्यकता हुई तो इस योजना के तहत प्राइवेट अस्पतालों को भी शामिल किया जा सकता है| इसके लिए सरकार स्थिति पर पैनी नज़र रखे हुए है| जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों का इलाज सरकारी अस्पतालों में कराया जा रहा है|

कोरोना टोल फ्री नंबर:

नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) ने कोरोना से संबंधित स्थिति से लोगों को जानकारी उपलब्ध कराने और सलाह के लिए एक टोल फ्री नंबर भी उपलब्ध कराया है| NHA के कोरोना टोल फ्री नंबर (coronavirus toll free number) – 1075 या 1800-112-545 पर कॉल करके आप कोरोना वायरस से संबंधित कोई भी सपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं|