ऑनलाइन EMI कैलकुलेटर
EMI कैलकुलेटर एक ऑनलाइन उपकरण है जो आपकी मूल राशि, ब्याज़ दर और अवधि के जरिये EMI की गणना करता है।
EMI – Equated Monthly Installment का संक्षिप्त रूप है। यदि आप किसी खास अवधि के लिए कोई राशि किसी भी ऋण (व्यक्तिगत ऋण, आवास ऋण, वाहन ऋण आदि) के रूप में लेते हैं तो प्रति माह जो आपकी देय राशि होगी अर्थात जो राशि आप प्रतिमाह चुकाते हैं वही EMI कहलाती है।
EMI की कैलकुलेशन 3 बातों पर आधारित है और इसका ही उपयोग इस अर्थज्ञानी ऑनलाइन पर्सनल लोन EMI कैलकुलेशन में किया गया है। इस कैलकुलेटर के माध्यम से आप अपने व्यक्तिगत लोन की रकम पर मासिक किस्त के बारे में जान पाएंगे। इसके लिए आपको दिए गए अर्थज्ञानी ऑनलाइन कैलकुलेटर में ऋण राशि (Loan Amount), ऋण ब्याज दर (Interest Rate) और ऋण की अवधि (Tenure) के आंकड़े भरने होंगे।
अर्थज्ञानी ऑनलाइन व्यक्तिगत लोन कैलकुलेटर की पाँच बड़ी खूबियाँ हैं -
- उपयोग में आसन।
- समय की बचत।
- तेज़ और सटीक परिणाम।
- EMI पता लगाने में मदद करता है।
- आपकी लोन लेने की योजना में मदद करता है।
आपका मासिक EMI: ₹
आपके लोन-दाता/ऋण-दाता को चुकायी जाने वाली मासिक राशि
लोन मूल्य | ₹ |
कुल ब्याज बकाया | ₹ |
प्रक्रिया शुल्क | ₹ |
कुल भुगतान राशि | ₹ |
आपका लोन विवरण आपके द्वारा
दिए गए ब्यौरे के अनुसार
लोन मूल्य | ₹ |
अवधि | |
इन्टरेस्ट रेट-दर (p.a) | |
प्रक्रिया शुल्क | 0.35% |
ऋण चुकाने की समय सारणी
मन्थ | शुरुआती बैलेंश | महीने के दौरान ऋण का भुगतान | महीने के दौरान मूल राशि का भुगतान | बची हुई राशि |
---|
विभिन्न बैंकों के लोन पर EMI का तुलनात्मक अध्धयन
आपके द्वारा ढूँढ़े गए परिणाम :
बैंक का नाम | ||||
---|---|---|---|---|
लोन मूल्य | ||||
इन्टरेस्ट रेट(दर) | ||||
प्रक्रिया शुल्क | ||||
Total |
सामान्य तौर पर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रलेखन
-
पहचान पत्र
जिसमे आप पासपोर्ट की कॉपी, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड या कंपनी द्वारा दिया गया कार्ड की कॉपी में से कोई एक दे सकते हैं।
-
पते का सबूत
इसमें आपको पासपोर्ट की कॉपी, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, राशन कार्ड, टेलीफोन बिल या बिजली का बिल की कॉपी में से कोई एक देनी होती है।
-
आय का प्रमाण
आय प्रमाण के तौर पर आपको नई सैलरी स्लिप/फॉर्म 16 के साथ करेंट डेट का सैलरी सर्टिफिकेट, बैंक स्टेटमेंट/पासबुक (जिसमे पिछली 6 माह की सैलरी या आय जमा हुई हो) या 3 साल की ITR की कॉपी आपको देनी होगी।
ऋण प्रक्रिया
-
व्यक्तिगत ऋण/ पर्सनल लोन आवेदन की प्रक्रिया
लोन आवेदन की प्रक्रिया बहुत सरल है। आप आज के दौर में ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते या संबंधित बैंक में जाकर ऋण आवेदन फॉर्म के जरिये भी आवेदन कर सकते हैं। यदि आप 25 से 58 वर्ष की आयु के हैं तो आप पर्सनल लोन की पात्रता रखते हैं। फॉर्म के साथ सभी ज़रूरी कागजात सबमिट करें।
सामान्य सवाल
-
मेरा लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट हो गया है! क्या मेरे द्वारा दिए गए डॉक्यूमेंट्स मुझे वापस मिल सकते हैं?
नहीं! लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट होने के स्थिति में आपके डॉक्यूमेंट्स को नष्ट कर दिया जाता है, ताकि डॉक्यूमेंट्स का गलत इस्तेमाल न हो सकें|
-
लोन लेने के लिए क्या घर के लाइट बिल पर मेरा नाम होना जरुरी है?
हां लोन लेने के लिए आपके घर के लाइट बिल पर आपका नाम होना चाहिए|
-
अगर घर के बिजली बिल पर मेरा नाम नहीं है तो मुझे क्या करना चाहिए जिससे लोन के आवेदन में दिक्कत न आये?
यदि आपका नाम बिजली बिल पर नहीं है तो जिसके नाम पर बिल है आपको उससे अपना रिलेशन प्रूफ करना होगा, चाहे वह बाप-बेटे का हो, बाप-बेटी का हो, मां-बेटे का हो या मकान मालिक- भाडेदार का हो| इसके लिए आपको सपोर्टिव डॉक्यूमेंट्स उपलब्ध कराने होंगे|
-
क्या कंपनी की रैंकिंग से लोन आसानी से मिलता है?
हाँ, कंपनी की रैंकिंग से लोन मिलने में आसानी होती है| वहीं जिस कंपनी की रैंकिंग अच्छी नहीं होती है उनके कर्मचारियों को बहुत आसान शर्तों पर लोन नहीं मिल पाता है|
-
मैं रेंट पर रहता हूं, लोन लेने के लिए मुझे क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
अगर आप रेंट पर रहते हैं तो अन्य डॉक्यूमेंट्स के साथ आपको कोर्ट अटेस्टेड रेंट एग्रीमेंट भी बैंक को देना होगा|
-
लोन रिजेक्ट होने के कितने दिन बाद फिर से लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है?
लोन के लिए रिजेक्ट होने पर 6 महीने बाद पुनः लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है|
-
मैं ऑफिस बॉय का काम करता हूं, मुझे बैंक से लोन क्यों नहीं मिल रहा है?
बैंकों की एक छुपी हुई पॉलिसी होती है जिसमे वे ड्राईवर, क्लीनर, ऑफिस बॉय, गार्ड आदि जैसे चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को लोन देने से बचते हैं|
मगर इसके कुछ अपवाद भी होते हैं, जैसे सरकारी बैंकों में इस तरह का भेद भाव नहीं किये जाते हैं|
-
लोन के लिए कौन सी सैलरी काउंट होती है- ग्रॉस सैलरी या नेट सैलरी?
लोन देते समय नेट सैलरी अर्थात इन हैंड सैलरी काउंट किया जाता है| आपकी जो सैलरी सारे डिडक्शन के बाद आपको मिलती है उसी आधार पर लोन की राशि तय की जाती है|
-
क्या सिबिल स्कोर लोन लेने में मदद करता है?
सिबिल स्कोर आपको लोन लेने में बहुत सहायक होता है| सामान्यतः 750 से ऊपर सिबिल स्कोर रहने पर लोन आसानी से मिल जाता है| अतः आप जितने संतुलित तरीके से अपने बैंक खातों का संचालन और लेनदेन करेंगे, आपका सिबिल स्कोर उतना ही अच्छा होगा|
-
मैं कितने दिन जॉब करने के बाद लोन के लिए अप्लाई कर सकता हूं?
अगर आप अपने सैलरीड बैंक अकाउंट वाले बैंक में ही लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो तीन महीने के बाद आप लोन प्राप्त करने के हकदार बन जाते हैं| अगर आपने सैलरीड बैंक से इतर किसी बैंक में अप्लाई किया है तो आपको कम से कम 6 महीने का सैलरी स्लिप प्रस्तुत करनी होगी|
-
5 लाख के लोन के लिए कम से कम कितनी सैलरी होनी चाहिए?
बैंक आपकी इन हैंड सैलरी के आधे EMI भुगतान क्षमता पर आपको लोन देता है| इस कैलकुलेशन के अनुसार आपको तीन साल की अवधि के लिए 5 लाख का लोन प्राप्त करने के लिए 40 हज़ार रूपए इन हैंड मासिक सैलरी होनी चाहिए|
-
मेरी सैलरी बढ़ गई है क्या मुझे ज्यादा लोन मिल सकता है?
जी हां! आपको अपने बढे हुए सैलरी के आधार पर ज्यादा लोन मिल सकता है| इसके लिए जिस बैंक में आपका लोन चल रहा है वहां पर आप अपने प्रमोशन लेटर और नए सैलरी स्लिप के साथ अन्य डॉक्यूमेंट जमा कर दें| बैंक ऑफिसर आपको चालु लोन पर ही एडिशनल लोन प्रदान कर देंगे, जिसका भुगतान आप अपने पुराने लोन की EMI के साथ ही कर सकते हैं|
-
क्या इंटरेस्ट के लिए बार्गेनिंग की जा सकती है?
जी हां! इंटरेस्ट रेट के लिए थोड़ी सी बार्गेनिंग की गुंजाइश रहती है| वास्तविकता में लोन ऑफिसर को इंटरेस्ट रेट में मामूली कमी करने का अधिकार होता है, विशेषतः प्राइवेट बैंक में इसकी गुंजाईश तो जरुर रहती है| हालांकि यह बहुत कम प्रतिशत का होता है, मगर आपके बड़े रकम के लोन में यह बड़ा फ़र्क डाल सकता है| इसलिए लोन के बातचीत के क्रम में बैंक ऑफिसर्स से थोडा मोलभाव का प्रयास जरुर करें|
-
क्या ज्यादा लोन लेने से इंटरेस्ट रेट में अंतर आता है?
जी हां! आपके लोन अमाउंट की मात्रा से इंटरेस्ट रेट में फ़र्क पड़ता है| वास्तव में बैंकों का लोन और इंटरेस्ट रेट का एक स्लैब होता है जैसे 3 से 5 लाख का स्लैब, 5 से 10 लाख का स्लैब आदि| इसका सीधा सा हिसाब है कि आपका लोन का अमाउंट जैसे-जैसे बढ़ता जाता है वैसे-वैसे इंटरेस्ट रेट में कमी होती जाती है|
-
लोन में इंटरेस्ट के अलावे और क्या क्या चार्जेस लगते हैं?
लोन में लोन अमाउंट और इंटरेस्ट के अलावा एक प्रोसेसिंग फी होता है, जो सामान्यतः लोन के टोटल अमाउंट का लगभग 1% होता है| इस प्रोसेसिंग फी को सामान्यता आपके खाते में लोन का अमाउंट ट्रान्सफर करने से पहले कट कर लिया जाता है, अर्थात आपको जितना अमाउंट का लोन पास हुआ है उसमे यह प्रोसेसिंग फी कम करके ही आप तक पहुंचेगा|
-
मेरा पहले से लोन चल रहा है, क्या मैं एक और लोन ले सकता हूं?
जी हां! आप एक चालू लोन के साथ एक और लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं| आपके अप्लाई करने पर आपके चालू लोन के साथ ही इस नए लोन को जोड़ दिया जाता है| इसका EMI भी साथ में भुगतान का विकल्प भी होता है|
-
क्या किसी का गारंटर बनने से मेरे लोन लेने पर फर्क पड़ता है?
हां! अगर आप किसी के लोन लेने में गारंटर बने हैं और वह आदमी अपना लोन भुगतान करने में असफल हो जाता है तो उस आदमी के साथ आपकी लोन प्राप्त करने की क्षमता भी नकारात्मक हो जाती है| इसलिए किसी का गारंटर बनने से पूर्व यह जरुर जान लें कि वह भरोसे के लायक है या नहीं|
-
मेरे डॉक्यूमेंट्स के साथ कोई धोखाधड़ी तो नहीं होगी?
कुछ अपवादों को छोड़ कर सामान्यतः बैंक, लोन से संबंधित कागजातों को बहुत सावधानी से रखते हैं|
-
मेरा लोन पास होने में कितना समय लगेगा?
एक पर्सनल लोन पास होने में सामान्यतः 10 से 15 दिनों का समय लगता है|