Facebook News: फेसबुक भारत समेत इन देशों में जल्द लॉन्च करेगी अपनी न्यूज सर्विस, ऐसी है पूरी प्लानिंग
Facebook ने अपनी न्यूज सर्विस 'फेसबुक न्यूज' को जल्द लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। जिसको भारत समेत फ्रांस, जर्मनी, यूके और ब्राजील जैसे बड़े देशो में लॉन्च किया जाएगा।
Facebook दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्मों में से एक है। जिससे दुनिया भर के कई करोड़ लोग जुड़े हुए हैं।Facebook ने हाल ही में अपनी न्यूज सर्विस ‘फेसबुक न्यूज’ को जल्द लॉन्च करने की घोषणा की है। जिसको भारत समेत फ्रांस, जर्मनी, यूके और ब्राजील जैसे बड़े देशो में लॉन्च किया जाएगा। बता दें, Facebook नेे पिछले साल ही अपनी न्यूज सर्विस को अमेरिका में लॉन्च किया था।
वहीं, इन देशों के लिए यह फैसला Facebook ने अमेरिका में अपनी न्यूज सर्विस की बढ़ती डिमांड को देखते हुए लिया है। Facebook के ग्लोबल न्यूज पार्टनरशिप की वाइस प्रेसिडेंट Campbell Brown ने यह स्पष्ट किया है कि कंपनी हर देश में न्यूज कंटेंट और रिपोर्टिंग के लिए पब्लिशर को पेमेंट करेगी।
भारत मे हैं Facebook के 30 करोड़ से ज्यादा यूजर्स
देश में बढ़ते यूजर्स के चलते पिछले दिनों Facebook पर आरोप लगे थे कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर बीजेपी का पक्ष ले रही है। जिसके बाद कंपनी ने स्पष्ट किया था कि भारत में ऐसे सभी कंटेंट को वह अपने प्लेटफॉर्म से हटा रही है और हटाती रहेगी जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है। बता दें, भारत में फेसबुक के करीब 30 करोड़ यूजर्स हैं।
सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर Facebook करेगी चर्चा
सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय स्थायी समिति ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के कथित दुरुपयोग पर चर्चा करने के लिए 2 सितंबर को Facebook को बुलाया है। वहीं, 1 सितंबर की बैठक के लिए संचार और गृह मामलों के मंत्रालयों के प्रतिनिधियों को तलब किया गया है। साथ ही सूचना और प्रसारण मंत्रालय, न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया और प्रसार भारती के प्रतिनिधियों को ‘मीडिया स्टैंडर्ड में नैतिक मानकों’ पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया है।