Arthgyani
होम > न्यूज > विदेशी निवेशकों ने 2020 के 10 दिनों में निकाली बड़ी रकम

विदेशी निवेशकों ने 2020 के 10 दिनों में निकाली बड़ी रकम

अमेरिकी-ईरान के युद्ध की संभावनाओं के बीच विदेशी निवेशकों ने 2,415 करोड़ रुपए निकाले

भारतीय शेयर बाज़ार का पिछला हफ्ता बहुत उठापटक वाला रहा, इससे तेज़ी से रिकॉर्ड उंचाई की तरफ बढ़ते शेयर बाज़ार में ब्रेक लग गया| कारण अमेरिका और ईरान के बीच उत्पन्न तनाव| इसको देखते हुए विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) सतर्कता बरत रहे हैं| जनवरी 2020 के शुरूआती 10 दिनों में अब तक उन्होंने भारतीय पूंजी बाजार से 2,415 करोड़ रुपए निकाले हैं|

डिपॉजिटरी के नये आंकड़ों के अनुसार एक जनवरी से 10 जनवरी के दौरान FPI ने शेयरों में 777 करोड़ रुपए डालें, जबकि ऋणपत्रों या बांड बाजार से 3,192.7 करोड़ रुपए निकाले| इस तरह FPI ने घरेलू पूंजी बाजार से 2,415.7 करोड़ रुपए की शुद्ध निकासी की| FPI इससे पहले सितंबर 2019 से लगातार हर महीने शुद्ध निवेशक रहे थे|

भू-राजनीतिक परिस्थितियों ने शेयर बाजारों को किया है प्रभावित

जीबिज की रिपोर्ट के अनुसार मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट एडवाइजर इंडिया के वरिष्ठ विश्लेषण प्रबंधक (शोध) हिमांशु श्रीवास्तव ने इस निकासी के बारे बात करते हुए कहा, ‘भारतीय शेयर बाजार में निवेश करने से पहले विदेशी निवेशक वैश्विक मोर्चे पर चल रही गतिविधियों को नजदीकी से देख रहे हैं और सतर्कता बरते रहे हैं| अमेरिका और ईरान के बीच तनाव से बदली भू-राजनीतिक परिस्थितियों ने वैश्विक शेयर बाजारों को प्रभावित किया है|’

हालांकि दोनों देशों ने तनाव को और नहीं खींचने के संकेत दिए हैं| इससे जोखिम पर धारणा पुन: मजबूत बन सकती है और आने वाले समय में FPI सकारात्मक हो सकते हैं| इसके अलावा FPI की निगाहें एक फरवरी को पेश होने जा रहे आम बजट पर भी लगी हैं|

सप्ताहांत में संभला शेयर बाज़ार 

बीते हफ्ते जब लगभग यह तय हो गया कि ईरान और अमेरिका अपने तनाव को बातचीत के माध्यम से सुलझाएंगे, उसके बाद निफ्टी एक दिन में रिकॉर्ड स्तर तक उछला| बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले शुक्रवार को 135.11 अंकों यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 41,599.72 पर बंद हुआ|

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सप्ताह के मुकाबले सप्ताहांत 30.15 अंकों यानी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 12,256.80 पर बंद हुआ| सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी रिकॉर्ड 12,311.20 तक उछला| BSE मिडकैप सूचकांक पिछले सप्ताह के मुकाबले 44.37 अंकों की बढ़त के साथ 15,158.92 पर बंद हुआ जबकि BSE स्मॉलकैप सूचकांक 158.75 अंकों की छलांग लगाकर 14,147.64 पर बंद हुआ|

अब जबकि ईरान-अमेरिका तनाव शिथिल पर चूका है, इनफ़ोसिस आरोपों से बाहर आ चूका है और सरकार का बजट भी जल्द आने वाला है तो उम्मीदों से आकर्षित होकर FPI भी आएंगे, इसकी पूरी आशा है|