Arthgyani
होम > न्यूज > अबतक का सबसे बड़ा राहत पैकेज देने की तैयारी में सरकार, नौकरी और रोजगार पर होगा पूरा फोकस

अबतक का सबसे बड़ा राहत पैकेज देने की तैयारी में सरकार, नौकरी और रोजगार पर होगा पूरा फोकस

केंद्र सरकार इस फेस्टिव सीजन में अबतक के सबसे बड़े राजकोषीय प्रोत्‍साहन पैकेज यानी Fiscal Stimulus Package को देने की तैयारी कर रही है।

कोरोना वैश्विक माहामारी से बेपटरी हो चुकी अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी में दौड़ाने के लिए लगातार योजनाएं और पैकेज की घोषणा कर रही है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत MSME यानी ‘लघु, कुटीर एवं मध्यम उद्यमों’ को उबारने के लिए 3 लाख करोड़ रुपए के इमरजेंसी लोन और 20 हजार करोड़ रुपए के फंड की व्यवस्था की घोषणा की थी। हालांकि, इसके बाद भी चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में देशी की GDP में माइनस 23.9 फीसदी की गिरावट देखी गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और वहां रोजगार पैदा करने के लिए सरकार जल्द ही एक और बड़े पैकेज की घोषणा करने जा रही है।

राजकोषीय प्रोत्‍साहन पैकेज की तैयारी में है सरकार

मनी कंट्रोल में छपी खबर की मानें तो केंद्र सरकार इस फेस्टिव सीजन में अबतक के सबसे बड़े राजकोषीय प्रोत्‍साहन पैकेज यानी Fiscal Stimulus Package को देने की तैयारी कर रही है। वहीं, रिपोर्ट की मानें तो इस पैकेज से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार 35,000 करोड़ रुपए के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा करने की तैयारी में है। जिसका पूरा ध्यान शहर और ग्रामीण क्षेत्रों को विकास करना और वहां नए रोजगारों का सृजन करना है।

25 बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही सरकार

रिपोर्ट की मानें तो सरकार ने ग्रामीणा अंचलों में नए रोजगार सृजित करने के लिए साल 2020-21 में 25 बड़े प्रोजेक्ट्स को पूरा करना चाहती है, जिससे अधिक से अधिक लोगों को नौकरियां मिल सकें और देश की अर्थव्यवस्था भी पटरी पर आ सके। बता दें, ये नौकरियां स्किल्ड और अनस्किल्ड दोनों तरह के लोगों के लिए होंगी।