Arthgyani
होम > बाजार > शेयर बाजार > Happiest Minds Technologies ने शेयर बाजार में पहले दिन ही लगाई बड़ी छलांग, 111 फीसदी से ज्यादा उछला शेयर

Happiest Minds Technologies ने शेयर बाजार में पहले दिन ही लगाई बड़ी छलांग, 111 फीसदी से ज्यादा उछला शेयर

आईटी सेवा प्रदाता कंपनी Happiest Minds Technologies ने आज शेयर बाजार में अपने कदम रखे हैं। दिलचस्प बात ये है कि शेयर बाजार में लिस्टेड होते ही इस आई कंपनी ने धमाकेदार शुरुआत की है।

आईटी सेवा प्रदाता कंपनी Happiest Minds Technologies ने आज शेयर बाजार में अपने कदम रखे हैं। दिलचस्प बात ये है कि शेयर बाजार में लिस्टेड होते ही इस आईटी कंपनी ने धमाकेदार शुरुआत की है। बता दें, कंपनी का शेयर BSE पर 351 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ। जबकि Happiest Minds के शेयर का इश्यू प्राइस 166 रुपए था। इस लिहाज से शेयर 111 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। वहीं NSE पर 350 रुपए प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ।

गौरतलब है कि Happiest Minds Technologies ने हाल ही में शानदार सफलता हासिल करते हुए अपना IPO पूरा किया था। जिसके IPO को निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया था और इसे 151 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IPO के जरिए कंपनी का लक्ष्य 702 करोड़ रुपए जुटाना है। इस IPO का इश्यू साइज 2.33 करोड़ शेयरों का है। साथ ही Happiest Minds Technologies को 351 करोड़ शेयरों के लिए बोली प्राप्त हुई थी।

क्या है Happiest Minds Technologies

Happiest Minds Technologies की स्थापना 2011 में हुई थी। यह कंपनी डिजिटल बिजनेस सर्विसेज, प्रोडक्ट इंजीनियरिंग सर्विसेज और इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट व सुरक्षा सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी की पहली प्राथमिकता ग्राहकों को एक आसान डिजिटल अनुभव देना है। यह एक स्मॉल साइज आईटी कंपनी है। लेकिन, वित्त वर्ष 2020 में कंपनी का 96.6 फीसदी रेवेन्यू डिजिटल सेवाओं से आया है। जो बड़ी दिग्गज आई कंपनियों जैसे इंफोसिस, माइंडट्री और कॉग्निजेंट की तुलना में कहीं अधिक है।