Arthgyani
होम > न्यूज > वित्त समाचार > ICICI Bank ने ओवरड्राफ्ट खाता धारकों के लिए लॉन्च किया डेबिट कार्ड, हर दिन खर्च कर सकते हैं 3 लाख रुपए

ICICI Bank ने ओवरड्राफ्ट खाता धारकों के लिए लॉन्च किया डेबिट कार्ड, हर दिन खर्च कर सकते हैं 3 लाख रुपए

ICICI Bank ने अपने ग्राहकों के लिए लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज (Loan Against Securities) के तहत डेबिट कार्ड की सुविधा शुरू की है।

ICICI Bank अपने ग्राहकों की सुविधाओं में लगातार इजाफा कर रहा है। इसी चलते अब बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज (Loan Against Securities) के तहत डेबिट कार्ड की सुविधा शुरू की है। यह सुविधा शुरू करने वाला ICICI देश का पहला बैंक बन गया है। बता दें, यह सुविधा ICICI Bank ने RBI द्वारा ओवरड्राप्ट (Overdraft) सुविधा का लाभ लेने वाले ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक कार्ड जारी करने की अनुमति देने के बाद अपने ग्राहकों के लिए शुरू की है।

LAS से मिलेंगी की यह सुविधाएं

LAS लाभ लेने वाले ग्राहकों को बैंक वीजा प्लेटफॉर्म (Visa Card) वाला डेबिट कार्ड दे रही है। जिस डेबिट कार्ड की मदद से वह ई-कॉमर्स पोर्टल पर भुगतान कर सकेंगे। इस डेबिट की सहायता से वह LAS अमाउंट से ऑनलाइन शॉपिंग और पीओएस (Point of Sale) से किसी भी वस्तू का भुगतान कर सकते हैं। साथ ही इस डेबिट कार्ड से POS और Online Transaction की सीमा प्रति दिन अधिकतम 3 लाख तय की गई है। बैंक की यह सुविधा पर्सनल लोन जैसी है, जिसमें आखिरी उपयोग जैसा कोई नियंत्रण नहीं है।

Overdraft Account क्या है? जानें क्या हैं इससे होने वाले लाभ..

LAS के रिन्यू होते ही डेबिड कार्ड भी हो जाएगा रिन्यू

ICICI Bank के इस डेबिट कार्ड की खासियत यह है कि LAS अकाउंट के रिन्यू होने पर यह ऑटोमैटिक रिन्यू हो जाएगा। इतना ही नहीं Loan Against Securities लेने पर महज कुछ घंटों के बाद ही ग्राहकों को डेबिट कार्ड मिल जाएंगे, जो बैंक के मोबाइल ऐप iMobile पर उपलब्ध होंगे। जिनका उपयोग ग्राहक ऑनलाइन लेनदेन के लिए कर सकेंगे। वहीं, बैंक की तरफ से फिजिकल डेबिट कार्ड 7 दिनों के भीतर ग्राहकों को मिल जाएंगे।