Arthgyani
होम > न्यूज > IL&FS ने जारी की बिक्री की अधिसूचना

IL&FS ने जारी की बिक्री की अधिसूचना

ईओआई 25 जनवरी को शाम पांच बजे तक जमा कर सकते हैं

बड़े वित्तीय संकट से जूझ रही IL&FS ने आईएलएंडएफएस एनवायरनमेंटल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनियों की बिक्री के लिए EOI(एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट) यानी निविदा आमंत्रित की है। IL&FS ने इस आमन्त्रण में बोलीदाताओं/निवेशकों  का आह्वान करते हुए कहा है कि उसे आईईआईएसल की बिक्री के लिए एक बाध्यकारी प्रस्ताव प्राप्त हुआ है, जिसके लिए बोली प्रक्रिया से गुजरना होगा। विदित हो कि IL&FS वित्तीय अनियमितताओं के लिए गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) की जांच से गुजर चुकी है|

अधिसूचना में बाध्यकारी प्रस्ताव का उल्लेख:

IL&FS ने ईओआई आमंत्रित करते हुए अधिसूचना में कहा गया है, “इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड(IL&FS) जो आईईआईएसएल का प्रमोटर है, उसे आईईआईएसएल में 100 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए एक संभावित खरीदार से एक बाध्यकारी प्रस्ताव मिला है। संभावित समझौते के लिए बोलीदाताओं से एक्सप्रेशन ऑफ इंस्ट्रेस्ट की मांगी गई है।”अधिसूचना के अनुसार आईईआईएसएल एकीकृत अपशिष्ट प्रबंधन (इंटीग्रेटेड वेस्ट मैनेजमेंट) में जुटा है, जिसमें संग्रह और परिवहन, प्रसंस्करण और निपटान, अपशिष्ट से ऊर्जा व निर्माण शामिल है। इसकी टोटल वेस्ट हैंडलिंग कैपेसिटी 14,500 टन प्रति दिन है। आईएलएंडएफएस की अधिसूचना में कहा गया कि इच्छुक व योग्य पक्ष अपना ईओआई 25 जनवरी को शाम पांच बजे तक जमा कर सकते हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि आईएलएंडएफएस के पास संभावित लेन-देन को किसी भी समय बिना कोई कारण बताए उसे निरस्त करने या परिवर्तन करने या समाप्त करने का अधिकार सुरक्षित है।

विवादों में रही है IL&FS:

IL&FS बीते साल आर्थिक अनियमितताओं की जांच के कारण विवादों में था| मामले की जांच कर रही एसएफआईओ ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आईएफआईएन के शीर्ष प्रबंधन के पूर्व सदस्यों ने ऑडिटरों और स्वतंत्र निदेशकों की ‘मंडली’ के साथ मिलकर कंपनी को अपनी जागीर की तरह चलाया और उसके साथ धोखाधड़ी की। एसएएफआईओ ने आईएलएंडएफएस की वित्तीय सेवा सहयोगी कंपनी आईएफआईएन के पूर्व शीर्ष प्रबंधन सदस्यों पर शिकंजा कसा है। IL&FS समूह में 90,000 करोड़ रुपये के कर्ज की धोखाधड़ी हुई थी।