घेरलू हवाई यात्रा में हुई बढ़ोतरी 8.98 प्रतिशत की
किराए कम होने से बढ़ी यात्रा
कोरोना वायरस का खोफ पूरी दुनिया में फैला हुआ है। कोरोना वायरस ने महामारी का रूप ले लिया है। हजारों लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है। लाखों लोग इसकी चपेट में आये हुए हैं। कोरोना वायरस के कारण कारोबार बंद होने के कगार पर है। आयत निर्यात पर रोक लगी है। शेयर बाजार में मंदी आई हुई है। अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ रहा है। कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है।
कोरोना वायरस के कारण एयरलाइन्स पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है। विमानन कंपनियों के वश्विक संगठन सीएपीए ने सोमवार को बताया कि एयरलाइन्स दिवालिया होने के कगार पर हैं। कोरोना के कारण यात्री टिकटें कैंसिल करवा रहे हैं। कोरोना वायरस के कारण सरकार ने यात्रा रद्द की हैं। जिसका असर एयरलाइन्स पर बहुत गहरा पड़ा है। कुछ एयरलाइन्स कंपनियां तकनिकी रूप से या तो देवालिया हो चुकी है या फिर कर्ज की देनदारी के भुगतान करने में असमर्थ हो रही है।
किराए की कमी से बढ़ी यात्रा
कोरोना के कारण विदेशों की यात्रा टल रही हैं। लेकिन घरेलु विमानों की यात्रा में बढ़ोतरी हुई है। इस साल फरवरी में 8.98 प्रतिशत की यात्रा में वृद्धि हुई है। जनवरी में ये वृद्धि 2.2 प्रतिशत थी। विमानन नियामक डीजीसीए के बुधवार को जारी आंकड़ों से पता चला है।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के आंकड़ों के अनुसार सभी प्रमुख विमानन कंपनियों- एयर इंडिया, स्पाइसजेट, गोएयर, इंडिगो, एयरएशिया इंडिया और विस्तारा इन सभी हवाई जहाजों की सीटें भरी मिली हैं। घरलू यात्रा में ज्यादा कमी नहीं आई है। इसका मुख्य कारण है कंपनियों द्वारा की गई किराए में छुट जिसके कारण यात्रा में बढ़ोतरी देखने को मिली।