Arthgyani
होम > न्यूज > आयुर्वेदिक दवाओं की बढ़ी बिक्री कोरोना वायरस के कारण

आयुर्वेदिक दवाओं की बढ़ी बिक्री कोरोना वायरस के कारण

कोरोना से बचने का उपाय रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना है।

कोरोना का कहर पूरी दुनिया में फैला हुआ है। नवम्बर महीने में कोरोना वायरस के लक्षण सामने आने लगे थे। अभी तक कोरोना वायरस का कोई इलाज नहीं ढूंड पाया है। इलाज न मिलने के कारण हजारो की तादाद में लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना को महामारी वाली बिमारी घोषित कर दिया है।

कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलो को देखते हुए लोग अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने की और ध्यान दे रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से लोग आपस में दुरी बना रहे हैं लोग एक दुसरे से मुलने से कतरा रहे हैं। कोरोना वायरस का अभी तक कोई उपचार नहीं है। कोरोना से बचने का उपाय रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना है।

इम्युनिटी सिस्टम को बढ़ाने पर देना चाहिए ध्यान 

कोरोना वायरस के अभी तक दिल्ली में भी 76 मामले सामने आये हैं। इस बिमारी का इलाज न होने के कारण आयुर्वेद विशेषज्ञों का कहना है के लोगों को अपनी इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत करने की आवशकयता है। इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत करने का बहुत अच्छा उपाय और्वेदिक जड़ी बूटियों में है।

कोरोना वायरस से बचने के लिए बहुत से लोगों ने रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए आयर्वेदिक दवा और जड़ी बूटियों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। आयुर्वेदिक चिकित्सकों का कहना है कि इन दवाओं में कोरोना वायरस को ठीक करने की क्षमता नहीं है। लेकिन ये दवाएं लोगों के इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत करने में कारगर हैं।

हेल्थ ब्रांड की बढ़ी बिक्री 

कोरोना वायरस के कारण ग्रोफर जैसे ई मार्केटप्लेस और हिमालय जैसी फार्मा कंपनी के साथ ही एयूरिक जैसे नए जमाने के हेल्थ ब्रांड की बिक्री बढ़ी हैं।  मिल्क बास्केट ने भी कहा है की शहद, चाव्यन्प्राश और हर्बल टी की बिक्री बढ़ी है।  इन उत्पादों में 17 से 18 प्रतिशत की बिक्री बढ़ी है। पिछले कुछ हफ़्तों से सेनेटाईजर और हैण्डवाश में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

कोरोना वायरस चीन के वुहान से शुरू हुआ था अब तक पूरी दुनिया में 1,27,070 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं।  कोरोना वायरस से अब तक 4,687 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस अब तक 115 देशों में फ़ैल चूका है।