Arthgyani
होम > न्यूज > यस बैंक में निवेश करना रहेगा फायदेमंद

यस बैंक में निवेश करना रहेगा फायदेमंद

एसबीआई यस बैंक की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का विचार कर रहा है। 

यस बैंक के हालातों को देखते हुए खाताधारकों की मुश्किलें बनी हुई हैं। यस बैंक की स्थिति का खाताधारकों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। खाताधारकों को यस बैंक में जमा पैसों के लिए भी चिंता बनी हुई है। लेकिन यस बैंक के खाताधारकों को चिंता करने की आवशकयता नहीं है। यस बैंक में जमा पैसा सुरक्षित है। एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने शनिवार को अपने एक्शन प्लान की घोषणा करते हुए कहा, यस बैंक के खाताधारकों का जमा पैसा बिलकुल सुरक्षित है।

यस बैंक में 2,450 करोड़ रूपये निवेश करने का विचार चल रहा है। रजनीश कुमार ने यस बैंक में निवेश करने की बात को लेकर एसबीआई निवेशकों की भी समझाई उन्होंने बताया की एसबीआई के निवेशक चिंता न करें। इस तरह के निवेश चलते रहते हैं। एसबीआई के निवेशकों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी। इस तरह के निवेश चलते रहते हैं। इस तरह के निवेशों ने अच्छा रीटर्न आने के उम्मीद होती है।

आरबीआई बैंक ने किया यस बैंक का निदेशक मंडल भंग 

रजनीश कुमार ने कहा एसबीआई बैंक ऐसे मौकों की तलाश में रहता है। जहाँ से उसको अच्छा रीटर्न मिल सके। यस बैंक ऐसा ही मौका है जिसमे निवेश करने से अच्छा रीटर्न आने की उम्मीद है। रजनीश कुमार ने बताया की हमने स्टॉक एक्सचेंज को भी बता दिया है। एसबीआई यस बैंक की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का विचार कर रहा है।

निजी निवेशक यस बैंक के शेयरों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा की अभी यस बैंक का शेयर खरीदना फायदे का सौदा बन सकता है। उन्होंने ये भी कहा की अभी जो यस बैंक का शेयर खरीदेगा ये शेयर ३ साल के लिए लॉक होंगे। उन्होंने ये भी कहा की अगर और कोई निवेशक नहीं मिलता है तो अकेला एसबीआई 2,450 करोड़ का निवेश करेगा। आरबीआई बैंक ने भी यस बैंक के निदेशक मंडल को भंग कर के अपना प्रशाशन नियुक्त कर दिया है। यस बैंक के खाताधारकों की जमा पूंजी बिलकुल सुरक्षित है।