Arthgyani
होम > म्यूच्यूअल फंड > JIO इंफोकॉम बन सकती है म्युचुअल फंड कंपनी

JIO इंफोकॉम बन सकती है म्युचुअल फंड कंपनी

वित्तीय उत्पादों की बिक्री जियो मनी के जरिए संभावित

देश की बहुचर्चित कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम कर रही म्युचुअल फंड्स में उतरने की तैयारी|मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे बड़ी पूंजीकरण वाली निजी कम्पनियों में शामिल है|रिलायंस का विस्तार प्रायः हर सेक्टर में नजर आता है| इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिलायंस जियो इंफोकॉम आने वाले समय में म्यूचुअल फंड और अन्य वित्तीय उत्पादों के कारोबार में कदम रख सकता है। बता दें इन वित्तीय उत्पादों की बिक्री रिलायंस के डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म जियो मनी के जरिए संभावित है।

जल्द शुरू हो सकती है म्युचुअल फंड सेवा:

देश के प्रमुख वित्तीय अखबार मिंट में प्रकाशित खबर के अनुसार रिलायंस इंफोकॉम जल्द ही कर सकता है ये विस्तार| मिंट की रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो इंफोकॉम अपनी वित्तीय सेवा को आने वाले कुछ महीनों में शुरू कर सकता है।मिंट के सूत्रों ने  नाम ना प्रकाशित करने की शर्त पर बताया है कि कंपनी ने कुछ महीनों के लिए अपने कर्मचारियों को नई सेवा का बीटा वर्जन उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है।

आधिकारिक सूचना नहीं:

म्युचुअल फंड में उतरने की अधिकारिक सूचना अभी तक रिलायंस की ओर से जारी नहीं की गयी है| इस विषय पर प्रकाश डालते हुए एक म्यूचुअल फंड के सीईओ ने मिंट से बातचीत में कहा है कि रिलायंस जियो ने डिस्ट्रीब्यूशन के लिए अभी तक कोई बातचीत नहीं की है। इस रिपोर्ट के अनुसार एक एक्जीक्यूटिव सर्च फर्म के सीनियर एक्जीक्यूटिव का कहना है कि रिलायंस जियो ने म्यूचुअल फंड सेगमेंट के लिए लोगों की भर्ती शुरू कर दी है। इसके लिए वित्तीय जानकारी वाले और डिजिटल ज्ञान रखने वाले आवेदकों को रखा जा रहा है।

ये भी हैं आगामी सेवाएँ:

टेलिकॉम सेक्टर में जियो के नाम से अब पूरा विश्व परिचित है|JIO इसके अलावा जियो मनी, डिजिटल भुगतान, फोन रिचार्ज समेत कई सेवाएं दे रहा है।अगर रिलायंस की बात करें तो रिलायंस का वर्चस्व प्रायः हर सेक्टर में नजर आता है| र‍िलायंस र‍िटेल सेक्‍टर को नई दिशा देने की तरफ बढ़ने वाली है। कंपनी ने ज‍ियो मार्ट के जरिए इस दिशा में पहला कदम रखा है। रिलायंस इस पहल के साथ अमेजन और वालमार्ट-फ्ल‍िपकार्ट सहित तमाम ई-कॉमर्स कंपनियों को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है।’देश की नई दुकान’ के नाम से प्रचारित जियोमार्ट शुरुआत में नवी मुंबई, ठाणे और कल्याण में अपनी सेवाएं देगी।