Arthgyani
होम > न्यूज > Jio ने एजीआर चुकाया,Vodafone और Airtel पर बकाया

Jio ने एजीआर चुकाया,Vodafone और Airtel पर बकाया

23 जनवरी 2020 को ख़त्म हुई समय सीमा

एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से टेलीकॉम कंपनियां दबाव मेंहैं|सर्वोच्च न्यायालय ने टेलिकॉम कंपनियों को बकाया भुगतान 23 जनवरी 2020 तक करने के निर्देश दिए थे|वित्तीय संकट से जूझ रही Airtel और Vodafone कोर्ट द्वारा निर्धारित डेडलाइन ख़त्म होने के बाद भी बकाये का भुगतान नहीं कर सके हैं|जबकि मुकेश अंबानी की jio ने 23 जनवरी की निर्धारित समय सीमा में 195 करोड़ एजीआर का भुगतान कर दिया है|

Airtel और Vodafone करेंगी याचिका की सुनवाई का इंतजार:

बता दें भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने टेलीकॉम डिपार्टमेंट को भेजे गये एक पत्र में 88,624 करोड़ रुपये के बकाये का भुगतान निर्धारित समयसीमा में नहीं कर पाने की पूर्व सूचना दी थी|इस पत्र में Airtel और Vodafone ने भुगतान के संबंध में समयसीमा बढ़ाने को लेकर उच्चतम न्यायालय में दायर याचिका पर होने वाली सुनवाई का इंतजार करने की बात कही थी|टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने इन कंपनियों के खिलाफ फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं करने का फैसला लिया है| टेलीकॉम विभाग ने कंपनियों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में भुगतान की डेडलाइन बढ़ाने को लेकर दायर याचिका को देखते हुए ये फैसला लिया है|

कोर्ट में जारी है संघर्ष:

Airtel और Vodafone का संघर्ष बीते साल 24 अक्‍टूबर से जारी है|विदित हो इसी दिन सर्वोच्च न्यायालय ने इन टेलीकॉम कंपनियों को सरकार की बकाया रकम (एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू- AGR) चुकाने का आदेश दिया था| जिसके बाद टेलीकॉम कंपनियों ने सुप्रीम कोर्ट से फैसले पर विचार करने के लिए के लिए याचिका दायर की थी| इस याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था| इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने 23 जनवरी 2020 तक की डेडलाइन भी तय कर दी थी| जिसके बाद कंपनियों ने पुनः बीते मंगलवार को टेलीकॉम कंपनियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर डेडलाइन बढ़ाने की मांग की थी| इस मामले की अगले हफ्ते सुनवाई होने वाली है|