किसान विकास पत्र – Kisan Vikas Patra in Hindi
निवेशित पूँजी पर 7.46% की दर से रिटर्न प्राप्त होता है
किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) निवेश का सुरक्षित एवं पारम्परिक विकल्प है|किसान विकास पत्र दरअसल डाकघर द्वारा संचालित मासिक बचत योजनाओं में से एक है|निवेशकों का भरोसा सदैव इस योजना में बरकरार रहा है|रिटर्न की दृष्टि से अगर देखें तो निश्चित तौर पर ये योजना म्यूचुअल फंड या शेयर बाजार की तरह बड़े रिटर्न नहीं देती|किंतु भारत सरकार के नियंत्रण में होने के कारण इस योजना में निवेशित पूँजी की सुरक्षा की गारंटी अवश्य होती है|
क्या है किसान विकास पत्र योजना (KVP)?
किसान विकास पत्र भारत सरकार के सहयोग से पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जाने वाली निवेश योजना है| दुसरे शब्दों में कहें तो ये भारत सरकार द्वारा प्रस्तुत एक बांड है |योजना में निवेश करने वाले निवेशकों को निवेश प्रमाणपत्र भी दिया जाता है|इस योजना में न्यूनतम निवेश सीमा 1000 रूपये निर्धारित की गयी है|निवेशक 1000 की गुणांक राशि में जितना चाहे निवेश कर सकते हैं|KVP में निवेश की उच्चतम सीमा निर्धारित नहीं की गयी है|
कितना मिलेगा रिटर्न?
निवेश से पूर्व निवेशक के मन में हमेशा रिटर्न से जुड़ा सवाल जरूर होता है|आपको बता दें आधुनिक निवेश विकल्पों की तरह किसान विकास पत्र में बड़े रिटर्न की गुंजाईश नहीं होती|KVP की वर्तमान दरों की बात करें तो फिलहाल योजना में निवेशित पूँजी पर 7.46% की दर से रिटर्न प्राप्त होता है|इस ब्याज के आधार पर गणना करें तो किसान विकास पत्र (KVP) में जमा पैसा 113 महीने (9 साल, 5 महीने) में दोगुना हो जाता है।
ट्रांसफर की उपयोगी सुविधाएं भी उपलब्ध:
निवेशकों की सरलता को देखते हुए किसान विकास पत्र में उपयोगी ट्रान्सफर विकल्पों को भी शामिल किया गया है| किसान विकास पत्र बांड जरुरत पड़ने पर दूसरे व्यक्ति के नाम पर भी ट्रांसफर किया जा सकता है|नाम बदलने के लिए बांड खरीदने वाले व्यक्ति को निर्धारित पोस्ट ऑफिस में सरल आवेदन करना होता है।जबकि शहर बदलने की स्थिति में भी बांड को आपके शहर के डाकघर में ट्रांसफर किया जा सकता है|इसके आलावा किसान विकास पत्र में नॉमिनी की सुविधा भी उपलब्ध है|
Kisan Vikas Patra निवेश
किसान विकास पत्र किसी भी नजदीकी पोस्टऑफिस से खरीदा जा सकता है|इसके अलावा इसे ऑनलाइन भी डाक विभाग की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है|आवश्यकता पड़ने पर किसान विकास पत्र (KVP) को ढाई वर्ष की जमा अवधि के बाद कभी भी भुनाया जा सकता है|
अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखें:
इंडिया पोस्ट वेबसाइट indiapost.gov.in है|