Arthgyani
होम > न्यूज > अर्थव्यवस्था समाचार > पटरी पर आ रही देश की अर्थव्यवस्था, मैन्युफैक्चरिंग PMI पहुंचा 8 सालों के उच्चतम स्तर पर

पटरी पर आ रही देश की अर्थव्यवस्था, मैन्युफैक्चरिंग PMI पहुंचा 8 सालों के उच्चतम स्तर पर

देश में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की गतिविधियों में लगातार सुधार हो रहा है। साथ ही नए ऑर्डर और उत्पादन में बढ़ोतरी से सितंबर में मैन्युफैक्चरिंग ऐक्टिविटी करीब साढ़े आठ साल के उच्चस्तर पर पहुंच गई है।

कोरोना वैश्विक महामारी और लॉकडाउन के चलते देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई थी। इतना ही नहीं वित्त वर्ष 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ में उम्मीद से ज्यादा गिरावट आई थी। जिसके चलते GDP ग्रोथ रेट माइनस 23.9 फीसदी दर्ज की गई थी। हालांकि, अब अर्थव्यवस्था में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो देश में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की गतिविधियों में लगातार सुधार हो रहा है। साथ ही नए ऑर्डर और उत्पादन में बढ़ोतरी से सितंबर में मैन्युफैक्चरिंग ऐक्टिविटी करीब साढ़े आठ साल के उच्चस्तर पर पहुंच गई है।

8 सालों के उच्चतम स्तर पर पहुंचा PMI

वहीं, रिपोर्ट की मानें मो IHS मार्किट इंडिया का Purchasing Managers Index सितंबर में बढ़कर 56.8 पर पहुंच गया। जो पिछले महीनेअगस्त में यह 52 पर था। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि जनवरी, 2012 के बाद PMI का यह सबसे ऊंचा स्तर है। IHS मार्किट इंडिया के असोसिएट निदेशक पोलीअन्ना डे लीमा का कहना है कि “भारत की मैन्युफैक्चरिंग ऐक्टिविटी सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं। सितंबर के PMI आंकड़ों में कई सकारात्मक चीजें देखने को मिली हैं। अनलॉक की शुरूवात के साथ कारखाने पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं और उन्हें नए ऑर्डर मिल रहे हैं।’

मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियों में लगातार हो रहा सुधार

गौरतलब है कि पिछले महीने अप्रैल में मैन्युफैक्चरिंग PMI बेहद नकारात्मक स्थिती में चला गया था। लेकिन, अब PMI के 50 से ऊपर रहने से यह उम्मीद की जा सकती है कि मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियों में विस्तार हो रहा है, जबकि 50 से कम अंक होना इस सेक्टर की गिरावट को दर्शाता है।