Arthgyani
होम > न्यूज > बैलेंस्‍ड एडवांटेज फंड

सुंदरम बैलेंस्‍ड एडवांटेज फंड का NFO 14 फ़रवरी से जारी

यह सुंदरम म्‍यूचुअल फंड की एक नई स्‍कीम है।

सुंदरम बैलेंस्‍ड एडवांटेज फंड का न्‍यू फंड ऑफर (NFO) निवेश के लिए 14 फरवरी को खुल जाएगा। इसकी आखिरी तारीख  28 फरवरी है। ज्ञात हो ये सुंदरम म्‍यूचुअल फंड की ही एक नई डायनेमिक एसेट एलोकेशन स्‍कीम है जो 12 मार्च से दोबारा सब्सक्रिप्‍शन और रिडेम्‍पशन के लिए खुल जाएगी।

रिस्‍क-एडजस्‍टेड रिटर्न

इकॉनोमिक टाइम्स से ली गयी खबरों के अनुसार सुन्दरम म्‍यूचुअल फंड के एमडी सुनील सुब्रमण्‍यम ने कहा, ”एसेट क्‍लास के तौर पर इक्विटी सबसे अच्‍छी जगह है जहां अपने वित्‍तीय लक्ष्‍यों के लिए पैसा लगाया जा सकता है। इसमें अलग-अलग तरह के एसेट क्‍लास में फ्लेक्सिबल एलोकेशन को बनाए रखने में मदद मिलती है। लंबी अवधि में इससे बेहतर रिस्‍क-एडजस्‍टेड रिटर्न मिलते हैं।”

मुख्य बिंदु

  • फंड की निवेश की रणनीति मल्‍टीकैप पोर्टफोलियो बनाने की होगी।
  • इसमें 5एस मॉडल के आधार पर किसी शेयर को पोर्टफोलियो का हिस्‍सा बनाया जाएगा।
  • इस फंड के प्रबंधन का जिम्‍मा ए कृष्‍णकुमार और एस भरत पर होगा।
  • स्‍कीम का बेंचमार्क क्रिसिल हाइब्रिड 50% प्‍लस 50% मॉडरेट इंडेक्‍स होगा।
  • 31 जनवरी 2020 तक सुंदरम एसेट मैनेजमेंट कंपनी करीब 40,700 करोड़ रुपये के एसेट को मैनेज कर रही थी।

बैलेंस्‍ड एडवांटेज फंड -सही संतुलन

गौरतलब है कि इक्विटी के साथ अस्थिरता भी जुड़ी होती है जिससे  निपटने के लिए ज्‍यादातर लोग अपने पोर्टफोलियो के एक हिस्‍से को फिक्‍स्‍ड इनकम में लगा देते हैं। इससे जोखिम और रिटर्न की लागत को बैलेंस करने में मदद मिलती है। सुंदरम बैलेंस्‍ड एडवांटेज फंड का मकसद जोखिम और रिवार्ड के बीच सही संतुलन स्‍थापित करना है। इनमें सिंपल बिजनेस, साउंड मैनेजमेंट, स्‍केबल अपॉर्चुनिटी, सस्‍टेनेबल कॉम्पिटीटिव एडवांटेज, स्‍टेडी एंड सस्‍टेनेबल कैश फ्लो शामिल हैं।

इस फंड के प्रबंधन का जिम्‍मा ए कृष्‍णकुमार और एस भरत पर होगा। दोनों संयुक्त रूप से प्रबंधन का कार्यभार संभालेंगे। फंड की निवेश की रणनीति मल्‍टीकैप पोर्टफोलियो बनाने की होगी। इसमें 5एस मॉडल के आधार पर किसी शेयर को पोर्टफोलियो का हिस्‍सा बनाया जाएगा। स्‍कीम का बेंचमार्क क्रिसिल हाइब्रिड 50% प्‍लस 50% मॉडरेट इंडेक्‍स होगा। ज्ञात हो सुंदरम एसेट मैनेजमेंट कंपनी अबतक अर्थात 31जनवरी 2020 तक करीब 40,700 करोड़ रुपये के एसेट को मैनेज कर रही थी।